अनिरुद्धाचार्य ने भगवान शिव को लेकर कही ऐसी बातसंत हुए आग बबूला तो मांगी माफी

Aniruddhacharya Ji Maharaj News: जाने माने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भगवान शिव और और भगवान कृष्ण को लेकर हाल ही में ऐसी बात कह दी है जिससे विवाद पैदा हो गया है. देश भर के साधु संतों ने उनकी आलोचना की है. इसके बाद....

अनिरुद्धाचार्य ने भगवान शिव को लेकर कही ऐसी बातसंत हुए आग बबूला तो मांगी माफी
Aniruddhacharya Controversy: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के भगवान शिव और भगवान कृष्ण को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद सभी तरफ से हो रही आलोचना के चलते उन्होंने इस पर माफी मांगी है. उनके इन बयानों का तमाम साधुओं, आचार्यों द्वारा तीखा विरोध किया जा रहा था. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘अगर संतों को दिल दुखा हो तो श्रीचरणों में सिर रखकर माफी मांगता हूं’ हमारे चैनल न्यूज18 इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य का बयान अशास्त्रकर और अमर्यादित है पहले उनको अपना अध्ययन बढ़ाने की आवश्यकता है. वहीं राष्ट्रवादी बाल संत दिवाकराचार्य जी महाराज ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य सरीखों ने धर्म को व्यवसाय बना दिया है जिन्हें शास्त्र वेद और उपनिषदों का ही ज्ञान नहीं है. अनिरुद्धाचार्य कहां जन्में, कैसे बने कथावाचक, क्या है उम्र… उपलब्ध रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की आयु 35 वर्ष होगी. उन्होंने अपना आश्रम साल 2019 में खोला था. अनिरुद्धाचार्य मध्य प्रदेश के दमोह में जन्मे थे और उनके पिता पुजारी थी, आर्थिक तंगी के चलते लंबी शिक्षा तो नहीं ली उन्होंने लेकिन वह काफी बचपन में ही वृंदावन चले गए थे, उनकी अध्यात्म और धार्मिक क्रियाकलापों में खासी रुचि रही. सोशल मीडिया पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का वीडियो वायरल होता रहता है और वह भक्तों के पूछे गए सवालों का कई बार बेहद मजेदार जवाब देते हैं जिसके चलते उनके कई मीम्स आदि प्रचलित होते रहते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक कथा के लिए 80 हजार से 1 लाख रुपये तक फीस लेते हैं. Tags: Controversial statement, Lord Shiva, Religion GuruFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 08:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed