Exclusive: टीचर पत्रकार सांसद मंत्री मुख्यमंत्री और अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कहानी उनकी ज़ुबानी

पांच दिन के उत्तराखंड दौरे पर आए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पहले की परिस्थितियां अलग थीं और आज की परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं. अब देश आगे बढ़ रहा है. बीते आठ साल से जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं, तब से काफी परिवर्तन हुआ है. जिस जगह वो पैदल जाया करते थे, आज वहां सड़कें हैं. निश्चित रूप से देश आगे बढ़ रहा है

Exclusive: टीचर पत्रकार सांसद मंत्री मुख्यमंत्री और अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कहानी उनकी ज़ुबानी
रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के सियासी गलियारों में ‘भगत दा’ यानी भगत सिंह कोश्यारी एक अलग स्थान रखते हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पांच दिन के उत्तराखंड दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे, तो न्यूज़ 18 लोकल ने उनसे खास बातचीत की जिसमें उन्हें बारे में कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. कोश्यारी ने बताया कि उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत अल्मोड़ा कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में महासचिव बनने से की थी. इसके बाद जनसेवा का जुनून ही उनके जीवन का उद्देश्य बन गया. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि हर छात्र सोचता है कि वो पढ़-लिखकर समाज के लिए कुछ काम करे. ऐसे ही उन्होंने भी आम छात्र की तरह अध्ययन करना शुरू किया. उन्हें अच्छी संगत मिल गई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का साथ मिल गया. उन्हें लगा कि भारत माता एक बार फिर से दुनिया में सर्वश्रेष्ठ जगतगुरु बननी चाहिए. उस नाते जीवन में जो भी काम करना है, उसको भारत माता को समर्पित करते हुए उन्होंने छात्र जीवन से इसे अपना ध्येय बनाया. उन्होंने कहा कि मुझसे भारत के लिए जो भी हो सकता है, अपने प्रदेश या फिर जिले के लिए जो हो सकता है, उसके लिए मैंने प्रयास किया. जहां-जहां संगठन ने मुझे जिम्मेदारी दी, उसका पालन किया. कभी अध्यापक, कभी पत्रकार, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में जो भी काम दिया गया, उसे पूरी इमानदारी से निभाया. जो भी काम किया उसमें भारत माता को आगे रखा. भारत माता फिर से जगतगुरु बने, जैसा प्रयास रामायण में गिलहरी का रहा, उसी ढंग से मैंने भी प्रयास किया. जब-जब संगठन या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिम्मेदारी दी, उस जिम्मेदारी को कर्तव्य समझा. उस नाते से महाराष्ट्र की जिम्मेदारी को कर्तव्य समझकर निर्वहन कर रहा हूं. भगत सिंह कोश्यारी ने आगे कहा कि उत्तराखंड और महाराष्ट्र के साथ-साथ तमाम लोग भी उन्हें प्यार देते हैं. जहां भी वो जाते हैं, वहां लोग उन्हें आशीर्वाद और प्यार देते हैं. अल्मोड़ा की वर्तमान स्थिति पर उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले यहां काफी परिवर्तन हुआ है. पहले जहां सड़कें नहीं हुआ करती थीं, आज वहां सड़क है. पहले की परिस्थितियां अलग थीं और आज की परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं. अब देश आगे बढ़ रहा है. बीते आठ साल से जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं, तब से काफी परिवर्तन हुआ है. जिस जगह वो पैदल जाया करते थे, आज वहां सड़कें हैं. निश्चित रूप से देश आगे बढ़ रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का जन्म उत्तराखंड के बागेश्वर में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई अल्मोड़ा कॉलेज से की. वो वर्ष 2001 से लेकर 2002 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे. मिलनसार स्वभाव के ‘भगत दा’ आज भी पहाड़ी टोपी और कुर्ता-धोती पहनना पसंद करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Almora News, Bhagat Singh Koshyari, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 14:41 IST