ये मोबाइल मैकेनिक है या कम्प्यूटर यूक्रेनी सॉफ्टवेयर से बदल देता IMEI नंबर

Muzaffarpur News: यह इतना बड़ा शातिर था कि मोबाइल का IMEI नंबर पल में बदल देता और पुलिस इसलिए माथा पीटती रह जाती क्योंकि चोरी गए मोबाइल को ट्रेस तक नहीं कर पाती. लेकिन, कितना भी बड़ा शातिर क्यों न हो एक न एक दिन उसकी गिरेबां तक कानून के हाथ जरूर पहुंच जाते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में ऐसे ही एक मास्टरमाइंड को पकड़ा गया है.

ये मोबाइल मैकेनिक है या कम्प्यूटर यूक्रेनी सॉफ्टवेयर से बदल देता IMEI नंबर
हाइलाइट्स युक्रेन के सॉफ्टवेयर से मुजफ्फरपुर में बदलता था मोबाइल का IMEI नंबर. पुलिस ने रैकेट के शातिर मास्टरमाइंड मोबाइल दुकानदार को किया गिरफ्तार. मोबाइल क्लीनिक नाम से मुजफ्फरपुर में अपनी दुकान चलाता था मास्टरमाइंड. प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में युक्रेन के एक सॉफ्टवेयर से मोबाइल का IMEI नंबर चेंज करने वाले एक शातिर मोबाइल मैकेनिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शातिर बदमाश यूक्रेन के एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी मॉडल के मोबाइल का IMEI नंबर चेंज कर देता था, जो कि गैरकानूनी है. इसमें ज्यादातर चोरी के मोबाइल होते थे, जिसका IMEI नंबर ये चेंज करता था, इससे पुलिस चोरी के मोबाइल को ट्रेस नहीं कर पाती थी. मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हम सब ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चोरी या खोये मोबाइल को जब्त कर लौटाते हैं. लेकिन इसी दौरान देखा गया कि ज्यादातर मोबाइल चाहे वो किसी भी मॉडल का हो, उसका IMEI नंबर सेम रहता था, इसको लेकर एक टीम का गठन किया और जांच की गई तो इसमें सरैयागंज में ‘द मोबाइल क्लिनिक’ नाम के दुकान में इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड निकला. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी दुकानदार ने रांची से 7000 में यूक्रेन का ये सॉफ्टवेयर पेंन्दुरा खरीदा था, जिसके सहारे सभी मोबाइल का IMIE नंबर चेंज कर देता था. ज्यादातर चोरी के मोबाइल इसके पास आते थे, जिसके IMIE नंबर चेंज कर दिया जाता था, जिसके बाद मोबाइल ट्रेस नहीं हो पाता था. दुकानदार के पास से एक एक लैपटॉप, 6 मोबाइल, डोंगल, पैनड्राइव सब जब्त किया गया है. इस पूरी जालसजी की पड़ताल जारी है, इसमें जो भी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित पूरे मामले की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए. क्या होता है आईएमईआई नंबर अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (International Mobile Equipment Identity) यानीआईएमईआई (IMEI), किसी मोबाइल फोन की पहचान करने वाला एक 15-17 अंकों का नंबर होता है. यह एक तरह का सुरक्षा फीचर है जो फोन की पहचान करता है और उसे दूसरे गैजेट से अलग करता है. IMEI नंबर फोन के मॉडल नंबर, नेटवर्क, मूल देश, वारंटी की जानकारी, खरीद की तारीख और डिवाइस के प्रकार (एंड्रॉइड या आईओएस) सहित फोन के बारे में सारी जानकारी प्रदान करता है. इस एक्सक्लूसिव नंबर का इस्तेमाल करके केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (Central Equipment Identity Register) सीईआईआर (CEIR) उन यूजर्स की मदद कर सकती है, जिनका मोबाइल फोन खो गया है या चोरी हो गया है. Tags: Bihar NewsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 08:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed