एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट जारी 3712 पद 41465 उम्मीदवार पास

SSC CHSL Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 1 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ssc.gov.in पर सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी टियर 2 एग्जाम देने के पात्र हैं. सभी लेटेस्ट अपडेट्स ssc.gov.in पर चेक करते रहें.

एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट जारी 3712 पद 41465 उम्मीदवार पास
नई दिल्ली (SSC CHSL Result 2024). एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 के बीच हुई थी. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की 18 जुलाई को रिलीज की गई थी. कर्मचारी चयन आयोग ने 6 सितंबर 2024 को एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं (SSC CHSL Result 2024 PDF). एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2024 नोटिस के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल टियर 2 और टाइपिंग टेस्ट के लिए 41,465 उम्मीदवारों का चयन किया गया है (SSC CHSL 2024 Vacancy). सरकारी रिजल्ट 2024 एसएससी सीएचएसएल पीडीएफ में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और श्रेणी जैसी डिटेल्स दी गई हैं. SSC CHSL Result 2024 Tier 1 PDF Download: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ 2024 हर साल 20 लाख से ज्यादा युवा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. उनमें से करीब 13 लाख सरकारी भर्ती परीक्षा देते हैं. जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड ‘ए’ के पद के लिए परीक्षा दी थी, वह ssc.gov.in से रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें दर्ज हर डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें. यह भी पढ़ें- 1 घंटा, 100 सवाल, 200 अंक, एसएससी सीजीएल 2024 की तैयारी से पहले समझें पूरा पेपर पैटर्न LDC/ JSA Cutoff: एलडीसी/जेएसए कटऑफ वर्गकटऑफजनरल157.36168ईडब्ल्यूएस150.51731ईएसएम 78.23008 ओबीसी 156.61665 एससी 129.44568 एसटी139.68408 यह भी पढ़ें- सिर्फ 30 दिनों में सीख सकते हैं अंग्रेजी, कोचिंग जाने की भी नहीं है जरूरत SSC CHSL Tier 1 Cutoff: डीईओ (सीएजी & डीसीए) कटऑफ वर्गकटऑफजनरल176.27042ईडब्ल्यूएस176.27042ईएसएम176.27042ओबीसी 133.93856 एससी 166.67647 एसटी165.07894 यह भी पढ़ें- भारत को कितना जानते हैं? इन सवालों के फटाफट जवाब देकर साबित कीजिए ज्ञान SSC CHSL 2024 Vacancy: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा कब होगी? एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के जरिए 3712 पदों पर सरकारी भर्ती की जाएगी. एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 2 परीक्षा शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं किया गया है. जो अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 1 परीक्षा में सफल हो गए हैं, उन्हें कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2024 नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगी. Tags: Sarkari Result, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 08:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed