कोरोना जैसी महामारी नहीं बनेगा मंकीपॉक्स जल्द ही उपलब्ध होगी वैक्सीनः अदार पूनावाला

Adar Poonawalla News: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि मंकीपॉक्स कोरोना वायरस की तरह महामारी नहीं बनेगा, लेकिन हम वैक्सीन पर काम कर रहे हैं और कुछ महीनों में वैक्सीन टीकाकरण के लिए उपलब्ध होगी.

कोरोना जैसी महामारी नहीं बनेगा मंकीपॉक्स जल्द ही उपलब्ध होगी वैक्सीनः अदार पूनावाला
हाइलाइट्सकोरोना वायरस की तरह महामारी नहीं बनेगा मंकीपॉक्सः अदार पूनावालाकुछ ही महीनों में उपलब्ध होगी मंकीपॉक्स की वैक्सीनः पूनावालाबेहतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते डिटेक्ट हो रहे हैं मंकीपॉक्स के मामलेः अदार नई दिल्ली. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने न्यूज18 हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मंकीपॉक्स की उपस्थिति दुनिया में बहुत समय से है और यह कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में जिस तरीके का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है, उसकी वजह से हम मंकीपॉक्स जैसी बीमारियों को डिटेक्ट कर पा रहे हैं और संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. पूनावाला ने कहा कि दुनिया के कुछ देशों में मौसम और अन्य स्थितियों के चलते मंकीपॉक्स के मामले बढ़े हैं. भारत में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं. लेकिन हम वैक्सीन पर काम कर रहे हैं और कुछ महीनों में वैक्सीन उपलब्ध होगी जहां भी मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट होगा, उन इलाकों में वैक्सीन दे सकते हैं. देखिए अदार पूनावाला की न्यूज18 से बातचीत View this post on Instagram A post shared by up24x7news.comHindi (@news18hindi) बता दें कि न्यूज18 के अमृत रत्न सम्मान से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को भी सम्मानित किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adar Poonawalla, Amrit Ratna HonourFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 13:55 IST