पहले कोविड वैक्सीन घोटाला फिर टेरर फंडिंग में रुपये इस्तेमाल NIA का खुलासा
NIA News: एनआईए ने 2022 के कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में पांच और लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आत्मघाती हमलावर ने आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी. एनआईए ने दावा किया कि आतंकियों ने कोविड-19 वैक्सीन में घोटाला किया था और पैसे कमाकर उसे टेरर फंडिंग में लगाया.
