आप असत्य नहीं बोल सकते ओम बिरला के कहते ही राहुल गांधी ने मांगी माफी
आप असत्य नहीं बोल सकते ओम बिरला के कहते ही राहुल गांधी ने मांगी माफी
लोकसभा के मानसून सत्र में बजट पर परिचर्चा के दौरान सोमवार को कई ऐसे क्षण आए जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को स्पीकर ने सदन के नियम जानने की नसीयत दी. ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आपको सदन की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.
राहुल गांधी पूरे रौ में थे. लोकसभा में बजट 2024 पर बहस चल रही थी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगभग 12-13 मिनट बोल चुके थे, तभी हंगामा बरपा. उन्होंने किसान आंदोलन की बात कही. शंभू बोर्डर पर डटे किसानों का जिक्र किया. फिर कहा कि जब किसान उनसे मिलने संसद भवन आए तो उन्हें घुसने नहीं दिया गया. इस पर ओम बिरला बरस पड़े – ‘नो, नो .. आप असत्य नहीं बोल सकते.’
जब राहुल गांधी के पक्ष में दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने चिल्लाना शुरू किया तो ओम बिरला ने कहा- ‘ठहरो मैं समझाता हूं.’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘आसन तय करता है किसे परमिशन मिलेगी किसे नहीं. आपने खुद कहा कि उनको आने दिया गया. लेकिन इस दौरान सदन की मर्यादा का उल्लंघन हुआ. आपने उनको बाइट देने की इजाजत दी. संसद के भीतर सदस्य के अलावा कोई और ऐसा नहीं कर सकता.’
ऐसा कहते ही राहुल गांधी झट से उठते हैं और कहते हैं – ‘आई एम सॉरी सर, इस टेक्निकालिटी की जानकारी नहीं थी.’
तब जाकर बिरला शांत हुए. लेकिन राहुल के सपोर्ट में बाकी सदस्य बोलते रहे. तब बिरला जी ने राहुल से कहा, ‘आपके एमपी बैठे-बैठे कमेंट्री कर रहे हैं.’
अन्नदाता की एमएसपी
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम चाहते थे कि हमारे अन्नदाता एमएसपी की लीगल गारंटी मांग रहे हैं, वो कम से कम मिल जाती लेकिन बजट में ऐसा नहीं हुआ. मैं वादा करता हूं कि हम ऐसा करके दिखाएंगे.’
राहुल गांधी ने कहा कि देश का मध्यवर्गीय समाज प्रधानमंत्रीजी का समर्थन करता है. पीएम ने मिडल क्लास को ऑर्डर दिया तो थाली बजाई गई. फिर कहा गया मोबाइल फोन की लाइट जलाओ तो जली. अब इस बजट में आपने उसी मिडल क्लास को पीठ और छाती, दोनों में छुरा मारा. रियल एस्टेट पर इंडेक्शेसन हटाकर पीठ पर छुरा मारा. कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाकर छाती में छुरा मारा.
मिडल क्लास आपको छोड़ने जा रहा है और वो इंडिया गठबंधन के साथ आ रहा है. आपको जहां मौका मिलता है कि चक्रब्यूह बना देते हो, हम उसे तोड़ते हैं.
Tags: Monsoon Session of Parliament, Om Birla, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 18:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed