अंग्रेजों के जमाने की वो ट्रेन कभी जाती थी पाकिस्तान आज कहां चल रही वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन से कितनी अलग

भारतीय रेलवे अंग्रेजों के जमाने की जीटी एक्‍सप्रेस कहां है और वंदेभारत में क्‍या है अंतर यहां जानेंBritish era GT Express Where- आज वंदेभारत स्‍लीपर, नमोभारत से लेकर वंदेभारत मेट्रो ट्रेन चल रही हैं. ये सभी मार्डन तकनीक से बनी है और इनका नाम भी सोच समझकर रखा गया है लेकिन अंग्रेजों के जमाने की एक ट्रेन आज भी उसी नाम से चल रही है. हालांकि बंटावारे के बाद इसका नाम जरूर बदल दिया गया है, लेकिन नाम नहीं. यह ट्रेन वंदेभारत से कितनी अलग है, जानें-

अंग्रेजों के जमाने की वो ट्रेन कभी जाती थी पाकिस्तान आज कहां चल रही वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन से कितनी अलग