शरद पवार का केंद्र पर निशाना बोले- शिवाजी ने कहा था दिल्ली के आगे नहीं झुकेंगे
शरद पवार का केंद्र पर निशाना बोले- शिवाजी ने कहा था दिल्ली के आगे नहीं झुकेंगे
एनसीपी के अध्यक्ष और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि इस समय हमारे देश की सुरक्षा गंभीर मुद्दा बन गया है. चीन से लगी सीमा पर हालात खराब हैं. चीन ने 2019 में विवादित क्षेत्र में कुछ निर्माण कर लिया है. देपसांग और डेमचौक में चीनी नियंत्रण है.
हाइलाइट्सएनसीपी के अध्यक्ष और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा.पवार ने कहा- इस समय हमारे देश की सुरक्षा गंभीर मुद्दा बन गया है.पवार ने कहा- चीन ने विवादित क्षेत्र में निर्माण किया.
नई दिल्ली. एनसीपी के अध्यक्ष और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि इस समय हमारे देश की सुरक्षा गंभीर मुद्दा बन गया है. चीन से लगी सीमा पर हालात खराब हैं. चीन ने 2019 में विवादित क्षेत्र में कुछ निर्माण कर लिया है. देपसांग और डेमचौक में चीनी नियंत्रण है. चीन के साथ लगी सीमा पर तैनात सेना के सूत्र ने कहा कि हम अब अपनी पुरानी जगह पर नहीं जा सकते हैं.
दिल्ली में एनसीपी के 8 आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन में शरद पवार ने कहा कि चीन की तुलना में हमारा बुनियादी ढांचा कमजोर है. चीनी जासूसी जहाज श्रीलंका चला आता है. इसके बावजूद केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठाती है. उन्होंने कहा कि सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाने की जरूरत है. एनसीपी के 8 आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, पीसी चाको, सुप्रिया सुले समेत दूसरे नेता मौजूद रहे.
एनसीपी राष्ट्रीय अधिवेशन में अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि शिवाजी ने कहा था कि दिल्ली की गद्दी के आगे नहीं झुकेंगे. आज ऐसे ही माहौल में जमा हुए हैं. पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में बिना बहस के तरफ से तीन कृषि कानून बना दिए. इस कानून का विरोध कर रहे किसान एक साल तक बैठे थे और भारत सरकार उनकी समस्या जानने को तैयार नहीं थी. पवार ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार ने किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता दिखाई है.
‘अब कोई UPA नहीं है’, क्या कांग्रेस के बगैर नेशनल फ्रंट तैयार करने की तैयारी में हैं ममता?
पवार ने कहा कि कुछ सांप्रदायिक तत्व देश के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं और अल्पसंख्यक समुदाय में डर पैदा करते हैं. एनसीपी को ऐसे तत्वों से लड़ने को तैयार रहना चाहिए. गुजरात में बिलकिस बानो मामले के दोषियों की सजा कम करने की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा कि 15 अगस्त को पीएम मोदी के भाषण में महिलाओं के अधिकार के बारे में काफी अच्छे शब्द रखे थे. लेकिन दूसरे दिन बीजेपी की गुजरात सरकार में बिलकिस बानो के दोषियों की सजा कम करने का काम किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: LAC India China, NCP, NCP chief Sharad Pawar, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 13:40 IST