तेजस्वी को पूरी कुर्सी क्यों नहीं क्या 2001 का सबक आज भी नहीं भूले लालू यादव राजनीतिक गलती की पूरी कहानी

Lalu Prasad Yadav Ranjan Yadav Story: राष्ट्रीय जनता दल में तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होते ही बिहार की राजनीति में एक पुराना सवाल फिर उभर आया है. आखिर तेजस्वी को पूर्ण अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया गया? क्या यह केवल संगठनात्मक निर्णय है या इसके पीछे लालू प्रसाद यादव का पुराना अनुभव और राजनीतिक डर छिपा है? जवाब जानने के लिए हमें 2001 की उस कहानी में जाना होगा जब लालू यादव ने एक फैसला लिया और बाद के दौर में फिर खुद उसे अपनी सबसे बड़ी गलती बताया था.

तेजस्वी को पूरी कुर्सी क्यों नहीं क्या 2001 का सबक आज भी नहीं भूले लालू यादव राजनीतिक गलती की पूरी कहानी