नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का मौका कर लें ये तैयारी

plot near Noida International Airport: पिछली आवासीय योजना में करीब 2 लाख लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें 8 अक्टूबर को ड्रा होना है. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिलने से यह पूरी तरह से स्पष्ट होता है कि इस क्षेत्र में आवास की मांग ज्यादा हो गई है......

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का मौका कर लें ये तैयारी
रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला ग्रेटर नोएडा: देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के बनने का काम लगातार तेजी से चल रहा है. यहां ज्यादातर लोगों का सपना नोएडा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब अपने सपने के आशियाने को बनाना है. इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से एक के बाद एक स्कीम लॉन्च की जा रही हैं. इसी क्रम में प्राधिकरण नवरात्रि के अवसर पर लगभग 2,000 प्लॉट की नई स्कीम लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह योजना उन लोगों के लिए है जो पिछली योजना में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे. इस बार उनके लिए अच्छा मौका होगा और वो लोग आवेदन कर सकेंगे. नोएडा एयरपोर्ट के बिल्कुल करीब है ये योजना यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से नवरात्रि के अवसर पर लॉन्च की जाने वाली आवासीय योजना जेवर के पास बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्कुल नजदीक है. इससे इस क्षेत्र का विकास तेजी से होने की उम्मीद है. माना जा रहा है प्राधिकरण की तरफ से स्कीम और इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश रेरा यानी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पिछली योजना में बहुत से लोग ऐसे थे जो अपने प्लॉट के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे इसलिए नई योजना का निर्णय लिया गया है. पिछली योजना में दो लाख लोगों ने किया था आवेदन पिछली आवासीय योजना में करीब 2 लाख लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें 8 अक्टूबर को ड्रा होना है. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिलने से यह पूरी तरह से स्पष्ट होता है कि इस क्षेत्र में आवास की मांग ज्यादा हो गई है. अब प्राधिकरण की तरफ से प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान में नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्कीम लॉन्च की जाएगी. इसमें विभिन्न प्रकार के प्लॉट होंगे. ताकि अलग-अलग आय वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें. प्राधिकरण ने की लोगों से अपील यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से प्लॉट का आवेदन करने वाले लोगों से अपील की गई और कहा गया कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें जहां जल्द ही इस योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी. प्राधिकरण की तरफ से पूरा प्लान बनाया जा रहा है जिससे आवेदन प्रक्रिया सरल हो और अधिक से अधिक लोग इस योजना के जरिए प्लॉट पाने का लाभ उठा सकें. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 18:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed