घर की छत पर उगाए फसल मिट्टी की भी नहीं पड़ेगी जरूरत जानिए कैसे

Floor Farming: आजकल बाजारों में आने वाली सब्जियों में कुछ ज्यादा ही कीटनाशक दवाई का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कई बीमारियों का घर है. इससे बचने के लिए आप अपनी छत पर भी फसल उगा सकते हैं. इसके लिए आपको मिट्टी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

घर की छत पर उगाए फसल मिट्टी की भी नहीं पड़ेगी जरूरत जानिए कैसे
मुरादाबाद/ पीयूष शर्मा: मुरादाबाद के मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ दीपक मेहंदी रत्ता ने बाजार की सब्जियों को सेहतमंद नहीं बताया है. उनका कहना है कि बाजार की सब्जियों के अंदर अंधाधुंध कीटनाशक का प्रयोग हो रहा है. इसकी वजह से आदमी जल्दी बीमार होता जा रहा है. इसमें कैंसर जैसी मुख्य बीमारियां भी सामने आ रही हैं. क्योंकि, किसान को पता नहीं होता और वह ऐसे और भयंकर कीटनाशक किसानों को भेज देते हैं, जिसका प्रभाव बहुत खराब पड़ता है. उसे आमजन को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए घर की छत पर बिना मिट्टी के सब्जी को उगाया जा सकता है. इस तरह से उगाए सब्जी घर की छत पर सब्जी उगाने के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए थर्माकोल के बॉक्स ले लें. या फिर आजकल मार्केट से जो ग्रो बेग आ रहे हैं उनका इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर प्लास्टिक के कट्टे और ड्रम भी. इसे आसानी से खेती कर सकते हैं. उसके अंदर आपको कोको पीट यानी की नारियल के ऊपर की जाता का बुरादा और वर्मी कंपोस्ट खाद को ले सकते हैं. फिर इसके अंदर थोड़ी सी नींद की खली मिला दें. उन्होंने कहा कि 60% हम कोकोपीट लेते हैं. इसके साथ ही 40 परसेंट वर्मी कंपोस्ट मिला देते हैं. थोड़ा सा उसके अंदर नीम की खली डाल देते हैं. ताकि, उसके अंदर कोई कीटनाशक या कीट पतंग न हो और वह नीम के संपर्क में आने से खत्म हो जाए. कोकोपीट के अंदर जलधारण क्षमता बहुत होती है, इसकी वजह से आपको बार-बार पानी देना नहीं पड़ेगा. जरूरत के हिसाब से पौधा पानी ले लेता है. छत पर उगा सकते है सभी प्रकार की सब्जियां टमाटर, खीरा, बैंगन और हरी मिर्च के अलावा भी बहुत सारी ऐसी सब्जियां हैं, जिन्हें आप छत पर उगा सकते हैं. इनमें भिंडी, पालक, धनिया, पुदीना आदि शामिल हैं. इन सभी सब्जियों को उगाने में अधिक मेहनत नहीं लगती है. बहुत आसानी से यह ऑर्गेनिक रूप में आप उगा सकते हैं. अगर इन सब्जियों में कभी कोई कीड़ा फफूंदी रोग की संभावना आती है, तो वहां गोमूत्र नीम की पत्तियां, आक की पत्तियां, धतूरे की पत्ती, इन सब का अर्क बनाकर स्प्रे कर सकते हैं. इससे कीट नियंत्रण में भी सफलता मिलेगी और जैविक रूप से तैयार की गई अपने हाथ की सब्जी खाने को मिलेगी. इसे आप आमदनी का भी जरिया बना सकते हैं. Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 11:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed