मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता बीजेपी मुझे दूसरा मौका नहीं देगी

UP Politics: महिला रेसलर से यौन उत्पीड़न के आरोपोंमें घिरे पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पार्टी उन्हें दूसरा मौका नहीं देगी. वे मृतक ओमप्रकाश सिंह के परिवार से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता बीजेपी मुझे दूसरा मौका नहीं देगी
हाइलाइट्स गोंडा पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पार्टी उन्हें दूसरा मौका नहीं देगी बृजभूषण शरण सिंह ओमप्रकाश सिंह की हत्या के बाद उनके परिवार से मिलने परसपुर गांव पहुंचे थे गोंडा. बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया. महिला रेसलर से यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे सात बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी मुझे दुबारा मौका नहीं देगी. मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता. जिसको देखना हो वो देखे. दरअसल, पूर्व सांसद गोंडा के परसपुर में पिछले दिनों हुई सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की हत्या के बाद परजिनों से मिलने पहुंचे थे. परिवार से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत में बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के साथ नहीं. हत्या के मामले में पुलिस काम कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही पूर्व सांसद ने आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन की मांग को लेकर कहा कि अगर घर ग्राम समाज की जमीन पर बना है तो चल सकता है. चकरोड पर बना है तो चल सकता है. बुलडोजर की कार्रवाई की भी एक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बच्चे छोटे हैं. मैं मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की मांग करता हूं. इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे दुबारा मौका मुलने को लेकर सवाल किया तो बृजभूषणने कहा, “बीजेपी अब मुझे कभी मौका नहीं देगी. मैं जानता हूं पार्टी मुझे मौका नहीं देगी. मैं मुंगेरीलाल का हसीन सपना नहीं देखता। जिनको देखना है उनको देखने दीजिए.” गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनके बेटे कारन भूषण सिंह को कैसरगंज से टिकट दिया था. वे जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Gonda newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 06:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed