उमस भरी गर्मी में कैसे करें दुधारू भैंस की देखभाल जानें एक्सपर्ट की राय
उमस भरी गर्मी में कैसे करें दुधारू भैंस की देखभाल जानें एक्सपर्ट की राय
इन दिनों बारिश का मौसम लगभग खत्म होने को है लेकिन उमस भरी गर्मी के कारण हालात बहुत खराब है . इस गर्मी में दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन घट जाता है. जबकि कम दूध देने की हालत में भी पशु चारा सामान्य दिना जितना ही खाता है. जिसके चलते पशुपालक को एक तो पशु की बीमारी पर खर्च करना होता है. दूसरा दूध कम मिलता है.