20 साल की लड़की का लड़के पर आ गया दिल एक दिन घर जाने पर हो गया बड़ा कांड

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सात बहनों के इकलौते भाई के साथ हुई एक घटना ने पूरे इलाके को झकोझोर कर रख दिया है. 7 बहनों के इस इकलौते भाई की कहानी आप सुनेंगे तो आपका दिल भी टूट जाएगा.

20 साल की लड़की का लड़के पर आ गया दिल एक दिन घर जाने पर हो गया बड़ा कांड
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सात बहनों के इकलौते भाई के साथ हुई हाल ही में एक घटना ने पूरे इलाके को झकोझोर कर रख दिया है. सात भाईयों और एक बहन की कहानी आप पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपने माता-पिता या पूर्वजों के द्वारा सुनते ही होंगे. लेकिन, गाजियाबाद में पिछले दिनों 7 बहनों की एक भाई की कहानी सुनेंगे तो आपका दिल टूट जाएगा. इस इलाके में यह प्रेम कहानी का किस्सा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है. बता दें कि गाजियाबाद के अस्तौली गांव के 20 साल के कमल को दनकौर पीपलका गांव की लड़की से इश्क हो गया. लड़का-लड़की में रिश्तेदारी भी था. इस वजह से लड़की के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे. बीते मंगलवार को प्रेमिका ने फोन कर कमल को अपने घर बुलाया. कमल अपने दोस्त के साथ फौरन प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. कमल के पीपलका गांव पहुंचते ही प्रेमिका के परिजनों ने उस पर हमला कर दिया. खास बात यह है कि हमले के दौरान लड़की वहां से गायब हो गई. इस प्रेम कहानी का हुआ यह अंजाम कमल और उसके दोस्त को प्रेमिका के घरवालों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. गांव के ही किसी शख्स की सूचना पर घरवालों को बताया गया. घरवाले दोनों को कोतावली पुलिस लेकर आए. फिर पुलिस ने दोनों घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बावजूद कमल को बचाया नहीं जा सका. जबकि, कमल का दोस्त अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इस घटना के बाद कमल के सातों बहनों का रो-रो का बुरा हाल है. गुर्दा-गैंग की गुंडागर्दी! 30 लाख में किडनी का धंधा, डोनर को 5, बाकी हड़प जाते थे डॉक्टर, अस्पताल और दलाल वहीं, कमल के गांववालों का कहना है कि शाम पांच बजे ही कोतावली लेकर आ गए थे. बाद में कई अस्पतालों का चक्कर काटने की वजह से जान बचाई नहीं जा सकी. वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने कमल के चचेरे भाई तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. इसमें 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया और 6 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लड़की का खंगाला जा रहा कॉल हिस्ट्री गाजियाबाद पुलिस जांच प्रेमिका के कॉल की हिस्ट्री खंगाल रही है कि क्या कमल बिना बुलाए गांव पहुंचा था या फिर प्रेमिका ने फोन कर बुलाया? पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस कमल और उसके दोस्त की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. दूसरी तरफ कमल के परिजनों का कहना है कि इस घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, जिसमें गांव के कई लड़के भी शामिल थे. दूसरी तरफ कमल का दोस्त अगर ठीक हो जाता है तो लड़की और उसके परिवार के लिए बचना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि वह कमल के साथ घटनास्थल पर मौजूद था. वहीं, सातों बहनों का कहना है कि मेरा भाई कोई लौटा दे… Tags: Ghaziabad News, Love affairs, UP policeFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 21:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed