थाने में FIR लिखाने के बाद अगर आए ऐसा फोन तो हो जाएं सावधान लग सकता है चूना

Fraud News: मामला सोशल मीडिया में आने के बाद नोएडा पुलिस ने पीड़ित से संपर्क कर कॉल डिटेल निकाला और ट्रेस कर नोएडा पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को एमपी से गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता........

थाने में FIR लिखाने के बाद अगर आए ऐसा फोन तो हो जाएं सावधान लग सकता है चूना
रिपोर्ट- सुमित राजपूत नोएडा: अगर आपके साथ भी कोई क्राइम हुआ है और आपने भी थाने चौकी में जाकर अपनी रिपोर्ट लिखवाई है तो संभल जाएं. वहां से दर्ज एफआईआर डाटा के आधार पर आपके पास कॉल आएगी और फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर आपके मामले का निपटारा या फिर अपराधी को जल्द सजा दिलाने के नाम पर आपसे ठगी हो सकती है. ऐसे मामले में एक अपराधी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस अपराधी के अन्य साथियों को पुलिस तलाश रही है. गिरफ्तार आरोपी का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी को सजा के नाम पर रुपए की करते थे मांग आपको बता दें कि प्रदीप कुमार नोएडा के थाना सेक्टर 63 इलाके के चोटपुर कॉलोनी में परिवार संग रहते हैं. बीते सोमवार को कॉलोनी में ही प्रदीप का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया. जिसमें प्रदीप की पत्नी पर हमला किया और गंभीर चोट आई है. पीड़ित प्रदीप द्वारा इसकी रपट थाना सेक्टर 63 में लिखवाई गई. उसके बाद प्रदीप के पास एक कॉल आया. कॉल करने वाला व्यक्ति पहले प्रदीप को उसके द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायत के बारे में बताता है. फिर खुद को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का अधिकारी बताता है. कथित पुलिस कर्मी फिर पूरा घटनाक्रम प्रदीप से पूछा और फिर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कहकर उसे 6 महीने तक बेल न मिलने का आश्वासन दिया. 10वीं फेल है आरोपी इस कथित पुलिस अधिकारी ने प्रदीप से आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजने के नाम पर चार से पांच हजार रुपए की डिमांड की. पीड़ित ने ऑनलाइन ट्रांसफर करने से मना किया तो वही पुलिस अधिकारी प्रदीप से गाली गलौज करने लगा और फोन काट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मामला सोशल मीडिया में आने के बाद नोएडा पुलिस ने पीड़ित से संपर्क कर कॉल डिटेल निकाला और ट्रेस कर नोएडा पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को एमपी से गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला की की आरोपी 10वीं फेल है और अपने साथी के साथ मिलकर UPCOP ऐप से दर्ज मुकदमों की कॉपी निकालकर पुलिस बनकर पीड़ितों से संपर्क करता है और कर्रवाई के नाम पर पैसे मांगता है. बचने के लिए आप भी करें ये काम डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने लोकल18 से बात करते हुए बताया कि एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें एक व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर मुकदमे में करवाई करने के नाम पर पैसों की डिमांड करता था. हमने ट्रेस कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एमपी का रहने वाला है. वहीं इसका एक साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. नोएडा में अबतक ऐसे दो मामले सामने आए हैं. जबकि ये विभिन्न स्टेट में बीते एक साल से इस तरह लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे. डीसीपी ने बताया अगर इस तरह किसी के पास कॉल आता है तो तुरंत थाने पर जाकर शिकायत करें और कॉल के माध्यम से कोई आश्वासन आपको देता है और रुपए मांगता है तो आप उसपर विश्वास न करें. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed