न सड़ने की टेंशन-न गलने का झंझट इस विधि से करें लौकी की खेती होगी तगड़ी कमाई
न सड़ने की टेंशन-न गलने का झंझट इस विधि से करें लौकी की खेती होगी तगड़ी कमाई
सब्जी की खेती में तकनीक का इस्तेमाल कर किसान बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. तकनीक आधारित खेती में लगात कम आता है और मुनाफा अधिक होता है. सब्जी की खेती में मचान विधि बेहद कारगर है. इससे ना सिर्फ सब्जियों की फसल में उत्पादन क्षमता की वृद्धि होती है, बल्कि किसानों को अधिक मुनाफा कमाने का अवसर प्रदान करता है. बारांबंकी के किसान मनमोहन सिंह भी मचान विधि से लौकी की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. (रिपोर्टः संयज यादव)