फतेहपुर हत्याकांड का खुलासा! युवक रखता था दोस्त की प्रेमिका पर गंदी नजर
फतेहपुर हत्याकांड का खुलासा! युवक रखता था दोस्त की प्रेमिका पर गंदी नजर
UP News: फ़तेहपुर हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया, जिसमें सत्यम के दोस्त किशन चंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर सत्यम की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी थी और पहचान छुपाने के लिए ईंट से उसके सिर पर कई वार किए थे.
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में प्रेमिका पर गंदी नजर रखने के चलते दोस्त ने दोस्त की गला घोटकर हत्या कर दी और शिनाख्त छुपाने के लिए चेहरे को ईंट से कुचलकर शव को बाइक में लादकर कई किलोमीटर दूर ले जाकर निचली गंगा नहर में फेंक दिया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मुख्य आरोपी किशन समेत दो को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसका गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसका दोस्त उसकी प्रेमिका पर गलत नियत रखता था. जिस कारण उसने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और शव का शिनाख्त छुपाने के लिए उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया. घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है.
भिखारी समझ जिसे दारोगा ने पिलाया था पानी, उस युवक के घरवालों का चला पता, अफसर से परिजनों ने कहा कि ये तो…
एसपी उदय शंकर सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 4 दिन पूर्व एक युवक का शव गाजीपुर थाना क्षेत्र के निचली गंगा नहर में मिला था. जिसकी शिनाख्त कृपांशु शुक्ला उर्फ सत्यम शुक्ला निवासी सिधांव थाना ललौली के रूप में की गई थी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था. खुलासे के लिए सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया गया था.
विवेचना के दौरान घटना में एक नया मोड़ सामने आया, जिसमें सत्यम के दोस्त किशन चंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर सत्यम की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी थी और पहचान छुपाने के लिए ईंट से उसके सिर पर कई वार किए थे.
ईंट से चेहरे पर किए कई वार
बताया जा रहा कि किशन चंद्र की प्रेमिका पर मृतक सत्यम बुरी नजर रखे हुए था. इसके बाद किशन चंद्र ने सत्यम की हत्या की योजना बनाई और योजना के तहत अपने साथी के साथ मिलकर खंडहर में शराब पिलाकर उसका गला घोट दिया और ईंट से चेहरे पर कई वार किए फिर उसके शव को घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
Tags: Fatehpur News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 22:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed