तिरंगे के रंग से बाबा का श्रृंगार शिव भक्त देखकर हो जाएंगे गदगद देखें VIDEO
एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है तो दूसरी ओर काशी में भगवान भोलेनाथ भी आजादी के 75 वें वर्ष के रंग में रंगे नजर आए।

सुबह मंगला आरती के लिए बाबा दरबार खुला तो पूजा के दौरान झांकी सजी और हर-हर महादेव के साथ बाबा दरबार का कोना-कोना गूंज उठा. फूल और पत्तों से बाबा दरबार की अनोखी सजावट की गई. वहीं बाबा को तिरंगे रंग में रंगने के लिए सफेद नारंगी फूलों का प्रयोग किया गया. जबकि हरे रंग के लिए पत्तियों का प्रयोग कर बाबा को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष श्रृंगार किया गया.
सुबह मंगला आरती के लिए पहुंचे भक्त बाबा को तिरंगे रंग में रंगा देखकर आह्लादित नजर आए. बाबा दरबार में हर-हर महादेव के साथ ही भारत माता की जय के नारे भी गूंजे. सुबह बाबा का तिरंगा श्रृंगार देखकर भक्त मुदित नजर आए. बाबा का यह स्वरुप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मौके पर मंदिर प्रशासन की ओर से विश्वनाथ धाम परिसर में मौजूद भारत माता की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया गया.
Tags: Kashi Vishwanath Dham