बकानी रोग या पीली हो रही धान की पत्ती रेत में इस चीज को मिलाकर बिखेर दें
बकानी रोग या पीली हो रही धान की पत्ती रेत में इस चीज को मिलाकर बिखेर दें
धान की फसल को इन दिनों बकानी रोग चपेट में ले रहा है. बकानी रोग एक फंगल बीमारी है, जो धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. इस रोग के कारण धान के पौधे असामान्य रूप से लंबे हो जाते हैं और धीरे-धीरे सूख जाते हैं. बारिश के दिनों में लगातार आर्द्रता भी बढ़ जाती हुई है. जिसकी वजह से धान की फसल को कई रोग चपेट में ले रहे हैं. इन दिनों धान की फसल में बकानी रोग के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं. जिनका समय पर उपचार करना बेहद जरूरी है.