मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: यूपी पुलिस को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग धारणा हैं. लेकिन कुछ तस्वीरें आपको तारीफ करने के लिए मजबूर कर देती हैं. यूपी के मिर्जापुर जिले में कांस्टेबल मां और ड्यूटी दोनों का फर्ज निभाती है. अचानक से इन्हें धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलती है. सूचना के बाद लक्ष्मी कलेक्ट्रेट पहुंचती है, जहां मां और ड्यूटी दोनों का फर्ज निभाने लगी. बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी कर रही महिला कॉन्स्टेबल के कार्यों की जमकर तारीफ हो रही है. तारीफ की वजह भी कुछ खास है.
महिला कांस्टेबल की जमकर हो रही है तारीफ
शनिवार को मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर व केबीपीजी कॉलेज के छात्र कोलकाता में डॉक्टर की है. हैवानियत के साथ हुई हत्या में इंसाफ की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने आ गए. अचानक से बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए शहर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल को मौके पर भेज दिया गया. मां का फर्ज निभा रही महिला कांस्टेबल कलेक्ट्रेट में पहुंचकर ड्यूटी करने लगी और दोनों फर्ज निभाने लगी. महिला कांस्टेबल के कार्यों की जमकर सराहना हो रही है.
फोन आने पर मौके पर पहुंची
महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने बताया कि अचानक से हमारे पास कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए. हमारा जो फर्ज है. वह हमने निभाया है. हमें शहर कोतवाली में ही आवास मिला हुआ है. मां के साथ पुलिसकर्मी होने के नाते ड्यूटी मेरा फर्ज था. शहर कोतवाली प्रभारी हरिशंकर यादव ने बताया कि पुलिस की जिम्मेदारी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना है. हम सभी परिवार है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस कटिबद्ध है.
Tags: Local18, Mirzapur news, UP news, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 16:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed