खुशखबरी! अब यूपी में चमचमाती AC बसों में सफर करेंगे यात्री
खुशखबरी! अब यूपी में चमचमाती AC बसों में सफर करेंगे यात्री
Roadways in Saharanpur: सहारनपुर में रोडवेज यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने के लिए शासन को 150 बसों का प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव में 10 एसी स्लीपर बसें भी चलाई जाएंगी. इन बसों के आने से यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: यूपी में सहारनपुर परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए सफर को आरामदायक बनाने के लिए शासन को 150 बसों का प्रस्ताव भेजा है. परिवहन निगम के भेजे गए प्रस्ताव में 10 एसी स्लीपर बसें, 60 मिनी बसें, 80 बड़ी बसें शामिल हैं. पहली बार रोडवेज के बेड़े में एसी स्लीपर और मिनी बसों को शामिल किया जाएगा. एसी स्लीपर बसों में लग्जरी बसों की तरह सीटें होंगी.
जानें कितनी चल रही थी बसें
बता दें कि सहारनपुर परिवहन निगम रीजन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, छुटमलपुर, गंगोह, शामली, खतौली आते हैं. इनमें 566 बसें परिवहन निगम और 149 अनुबंधित बसें शामिल हैं. सहारनपुर डिपो की बात करें तो सहारनपुर डिपो में 223, मुजफ्फरनगर डिपो में 211, खतौली डिपो में 118, छुटमलपुर डिपो में 100, शामली डिपो में 39 और गंगोह डिपो में 24 बसें शामिल हैं.
रोडवेज के अधिकारी ने दी जानकारी
रोडवेज बसों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिवहन निगम मुख्यालय से श्रेणीवार बसों की सूचना मांगी गई है, जिसमे उनके द्वारा 150 बसों की सूची बनाकर मुख्यालय को भेज दी गई है. वर्तमान में चल रही ऐसी बसों से ज्यादा नई एसी बसों में सुविधा होगी, जिससे कि यात्री का सफर आरामदायक हो.
नई बसों के आने से यात्रियों को होगा फायदा
मुख्यालय से मिलने वाली बसों का संचालन अंतरराज्यीय मार्गो पर किया जाएगा, शासन से डिमांड की गई 60 मिनी बसों से शहर के सभी तहसील मुख्यालयों से जोड़ना मकसद रहेगा. 11 मीटर की 52 सीटर बड़ी बसों के माध्यम से सहारनपुर से विभिन्न राज्यों में कनेक्टिविटी अच्छे से दी जाएगी.
जबकि 10 एसी स्लीपर बसों को लंबे रूट पर लगाया जाएगा, जिससे कि यात्री आरामदायक सफर महसूस करें, यानी कि सहारनपुर से सीधे खाटू श्याम, चंडीगढ़, लखनऊ, गोरखपुर, बहराइच को कवर किया जाएगा. यहां किराए में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
Tags: Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed