सिपाही ने प्रॉप्रटी के लालच में साले को मारी गोली फिर परिवार संग मनाया मातम

मेरठ -सिपाही ने की साले की हत्या,DIG PAC के चालक ने शराब पार्टी के बाद गोली मारकर हत्या की,प्लानिंग के तहत हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाया,ससुरालियो की जमीन हथियाने के लिए हत्या, आरोपी गिरफ्तार,थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में विवेक हत्याकांड का खुलासा

सिपाही ने प्रॉप्रटी के लालच में साले को मारी गोली फिर परिवार संग मनाया मातम
मेरठ. यूपी के मेरठ में एक पीएससी के एक सिपाही ने अपने ही साले की हत्या कर दी. साला गुरुग्राम में मॉडलिंग करता था. प्रॉपर्टी हथियाने के लालच में डीआईजी पीएसी के ड्राइवर में अपने ही साले को प्लानिंग के साथ मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को फेंक कर अपने ही घर में हत्या का मातम मनाने लगा. लेकिन पुलिस की छानबीन में हकीकत पर से पर्दा उठ गया और फिर मेरठ पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला. मेरठ पुलिस के गिरफ्त में खड़ा आरोपी तनुज कुमार है. वह मेरठ की हाई प्रोफाइल कॉलोनी में रहता है. उसी के साथ उसका साला विवेक भी रहता था. जो गुड़गांव में मॉडलिंग भी करता है. कुछ दिन पहले अचानक विवेक अपने घर से गायब हो गया. जिसके बाद उसकी लाश थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में नाले के किनारे पड़ी मिली. अचानक हत्या से पूरे परिवार में सनसनी फैल गई. पीएसी के डीआईजी के ड्राइवर के रूप में तैनात तनुज ने हत्या के खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया. लेकिन पुलिस ने जब पूछताछ की तो हकीकत पर से पर्दा उठ गया. 3 युवक कमरे में ले गए 1 लड़की, फिर कागज पर कराया साइन, युवती ने पुलिस को बताई चौंकाने वाली बात मेरठ पुलिस ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस की. विवेक की हत्या के आरोपी तनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों की माने तो तनुज ने विवेक की करोड़ों की जमीन हथियाने के लिए उसकी हत्या कर दी. दरअसल, विवेक अपनी काफी जमीन पहले ही बेच चुका था. लेकिन अब बची हुई जमीन भी बेचना चाहता था. इसी बात से नाराज तनुज ने जमीन बेचने का विरोध भी किया था. लेकिन जब विवेक नहीं माना तो फिर प्लानिंग के साथ विवेक की हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. बड़े अरमान से यूपी पुलिस की परीक्षा देने पहुंचे दो युवक, दौड़ती आई पुलिस की टीम, फिर टूट गया सपना तनुज ने पहले अपने साले के साथ लेकर शराब पार्टी की. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और फिर नाले के पास ले जाकर उसके गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के राज को छुपा कर घरवालों के साथ खुद भी मौत का मातम मनाने लगा. वहीं पुलिस ने जब इस मामले की इन्वेस्टीगेशन की तो कई सबूत मिले. जिसके आधार पर तनुज को गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसे जेल भेज दिया गया है. Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 23:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed