शादी टूटी 15 दिन बाद फिर मिल गए प्रेमी-प्रेमिका फिर दोस्त ने ऐसी रची साजिश
शादी टूटी 15 दिन बाद फिर मिल गए प्रेमी-प्रेमिका फिर दोस्त ने ऐसी रची साजिश
UP News: यूपी के सहारनपुर में दो दिन पहले पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे गौरव की हत्या कर दी गई थी. छात्र के हत्या के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर तेजी से छानबीन चालू कर दी. सहारनपुर पुलिस में गौरव हत्याकांड का खुलासा मात्र 36 घंटे के भी कर दिया. खुलासे में पता चला कि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते गौरव की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर से हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे शायद ही पहले कभी आपने सुना हो या देखा हो. दरअसल, यहां एक युवती से दो लड़के प्यार करते थे दोनों लड़के दोस्त थे. एक का नाम गौरव था तो दुसरे का नाम मयंक. लेकिन लड़की गौरव से प्यार करती थी. इतना ही नहीं दोनों बहुत खुश थे यहां तक कि शादी तक तय हो चुकी थी लेकिन कुछ दिन बाद दोनों का रिश्ता टूट गया और अलग हो गए.
यह देख गौरव का दोस्त मयंक बहुत खुश हुआ और उस लड़की के साथ अपने प्यार के सपने सजाने लगा. लेकिन मयंक की खुशी ज्यादा समय तक टिकी नहीं क्योंकि वह लड़की और गौरव 15 दिन बाद फिर से रिलेशनशिप में वापस आ गए यह देख मयंक पागल हो गया और फिर उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाए यह लड़की सिर्फ मेरी है. इसके बाद मयंक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही खास दोस्त गौरव को मारने की प्लानिंग तैयार की. प्लान तैयार होने के बाद मयंक ने गौरव की बेरहमी से हत्या कर दी. गौरव हत्याकांड के 36 घंटे के बाद ही पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया और आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ चालू कर दी.
मुस्लिम महिला कर रही थी सीएम योगी की तारीफ, अचानक घर में आए दबंग करने लगे मारपीट, और फिर…
पूछताछ करने पर गिरफ्तार हत्यारोपियों ने एक स्वर में बताया कि हम तीनों लोग आपस मे दोस्त है. अभियुक्त मयंक ने बताया कि मैं और गौरव तथा एक लड़की निवासी फतेहपुर कलां थाना नांगल ने 2022 में जनता इण्टर कॉलेज नागल से इंटर पास किया था. वर्तमान में, मैं और वह लड़की इन्द्रप्रस्थ कॉलेज, नागल से बी० ए० प्रथम वर्ष के छात्र हैं तथा गौरव इन्द्रप्रस्थ कॉलेज से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था. गौरव और उस लड़की का रिश्ता भी तय हो गया था, लेकिन दीपावली के बाद किसी कारणवश उनका रिश्ता टूट गया और दोनों के बीच बोलचाल बन्द हो गयी थी.
हत्यारोपियों ने आगे बताया कि मैं भी उस लड़की से प्रेम करता था. करीब 15 दिन पहले गौरव और वह लड़की फिर संपर्क में आ गये जिस कारण मुझे बहुत गुस्सा आया, इसलिये मैंने अपने साथी बिट्टू को इस बारे में बताया और गौरव से बदला लेने की योजना बनाई. योजना के तहत मैं 22.05.2024 की शाम 09.00 बजे गौरव के साथ नेशनल पब्लिक स्कूल के पास से उसकी बाइक पर बैठकर उसके गांव की तरफ निकल दिया, मेरा साथी बिट्टू अपने साथी बोबी को लेकर हमारे पीछे-पीछे अपनी बाइक से आ रहा था, मैनें मोटरसाइकिल पर पीछे से बैठे-बैठे ग्राम ताजपुर की रोड पर गौरव के पेट मे चाकू घोंप दिया. जिससे मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी और गौरव भागने लगा तभी हम तीनों ने गौरव को पकड़कर उसके गले को चाकू से काट कर हत्या कर दी थी.
सहारनपुर के पुलिस लाइन में आयोजित प्रैसवार्ता मे सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर थाना नागल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 वांछित हत्यारोपीयों मयंक सैनी पुत्र सतीश कुमार निवासी गुरूद्वारा के पास कस्बा व थाना नांगल, बिट्टू पुत्र रणजीत सिंह उर्फ बब्लू निवासी खजूरवाला थाना नांगल व बोबी पुत्र मांगेराम निवासी भाटखेडी थाना नांगल जिला सहारनपुर को ग्राम मीरपुर मोहनपुर के निकट रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त मयंक के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 चाकू व 01 मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर (यूपी 11 जे 2663) बरामद हुई.
Tags: Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 22:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed