Indian Army Jobs: इंडियन आर्मी में 177500 की नौकरी किसे मिल सकता है ये मौका

Indian Army Bharti, Indian Army TGC 141 Notification: इंडियन आर्मी में टेक्‍निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 141) की भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 1,77,500 रुपये तक सैलेरी मिलेगी.

Indian Army Jobs: इंडियन आर्मी में 177500 की नौकरी किसे मिल सकता है ये मौका
Indian Army TGC 141 Notification: इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. अब आपका सपना आसानी से पूरा हो सकता है, लेकिन शर्त यह है कि आप बीटेक या बीई पास हों. जी हां, इंडियन आर्मी ने इंजीनियरिंग की डिग्री करने वाले युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इंडियन आर्मी के टेक्‍निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 141) का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर 18 सितंबर से आवेदन शुरू हो जाएंगे. आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी इस बात का ध्‍यान रखें कि 17 अक्‍टूबर से पहले जरूर अप्‍लाई कर दें. इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले अभ्‍यर्थियों को 56,100 -1,77,500 तक सैलेरी मिलेगी. Indian Army TGC 141 Eligibility: कैसे करें अप्‍लाई इंडियन आर्मी के टेक्‍निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 141) के लिए आवेदन करने के लिए joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर जाकर लॉगिन करके अप्‍लाई कर सकते हैं. जो भी अभ्‍यर्थी इन कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उनकी न्‍यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी. अभ्‍यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए. इन पदों के लिए जनरल ओबीसी या एसटी एससी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आवेदन के लिए एक भी रुपए का शुल्‍क नहीं देना होगा. किसे बिना एक रुपये खर्च के मिलेगी रेलवे की नौकरी? उम्र में भी 15 साल तक की छूट Indian Army selection process: मार्क्‍स के आधार पर सेलेक्‍शन इंडियन आर्मी के टेक्‍निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 141)में उम्‍मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्‍ट अभ्‍यर्थियों को एसएसबी इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्‍यू पांच दिनों तक चलेगा. इंटरव्‍यू के बाद मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा, जिसके बाद ही फाइनल सेलेक्‍शन होगा. इसका कट ऑफ जनवरी फरवरी 2025 को जारी होगा. इसके बाद इंटरव्‍यू जनवरी से मार्च 2025 में होगे. टीजीसी 141 कोर्स की शुरूआत जुलाई 2025 से होगी. रात को 12.30 बजे IPS का क्यों हुआ ट्रांसफर? मच गया बवाल, फिल्म देखकर बने अफसर Tags: Army Bharti, Govt Jobs, Indian army, Indian Army news, Jai Jawan, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Join Indian ArmyFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 20:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed