न मीलॉर्ड न योर ऑनर न जज साहब सुप्रीम कोर्ट के जज को महिला ने कही ऐसी बात वकील भी रह गए हैरान

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को आवार कुत्ते के मामले पर सुनवाई चल रही थी. जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एनवी अंजारिया की बेंच ने कहा कि बच्चों और बड़ों दोनों को कुत्ते काट रहे हैं और लगातार लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है. इस दौरान एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट के जजों को इस तरह संबोधित किया, जिसे सुनकर वहां खड़े वकील भी हैरान रह गए.

न मीलॉर्ड न योर ऑनर न जज साहब सुप्रीम कोर्ट के जज को महिला ने कही ऐसी बात वकील भी रह गए हैरान