गुजरात चुनाव: पहले चरण में शहरी वोटर्स ने किया निराश चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए की खास अपील
गुजरात चुनाव: पहले चरण में शहरी वोटर्स ने किया निराश चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए की खास अपील
गुजरात की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें 63.31 प्रतिशत का औसत मतदान दर्ज हुआ. वहीं पिछली बार वर्ष 2017 के चुनाव के पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में चुनाव आयोग ने दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर वोटरों के लिए एक खास अपील जारी की, जिसमें खास तौर से शहरी वोटरों से बढ़-चढ़कर वोट करने का आग्रह किया.
हाइलाइट्सगुजरात की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग में 63.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.वहीं पिछली बार वर्ष 2017 के चुनाव के पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में खास तौर से शहरी वोटरों से बढ़-चढ़कर वोट करने का आग्रह किया.
नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. गुजरात में 5 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के साथ ही सामने आ जाएंगे. राज्य में पहले चरण के मतदान में निराशाजनक मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने दूसरे चरण की वोटिंग से पहले शनिवार को वोटरों के लिए एक खास अपील जारी की, जिसमें खास तौर से शहरी वोटरों से बढ़-चढ़कर वोट करने का आग्रह किया.
सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें 63.31 प्रतिशत का औसत मतदान दर्ज हुआ, जो पिछली बार के मुकाबले कम था. पिछली बार वर्ष 2017 के चुनाव के पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘गुजरात चुनाव के पहले चरण में सूरत, राजकोट और जामनगर में राज्य के औसत 63.3 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है.’
ये भी पढ़ें- पहले चरण में 5 फीसदी कम हुआ मतदान, जानें क्या हो सकती है वजह
आयोग ने कहा, ‘कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई, लेकिन इन महत्वपूर्ण जिलों में शहरी उदासीनता के चलते औसत मतदान आंकड़ा कम हो गया, जैसा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान, शिमला के शहरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 62.53 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि राज्य का औसत मतदान 75.6 प्रतिशत रहा.’
आयोग ने कहा, ‘गुजरात के शहरों ने विधानसभा चुनावों में 1 दिसंबर 2022 को मतदान के दौरान इसी तरह की शहरी उदासीनता की प्रवृत्ति दिखाई है, जिससे पहले चरण में मतदान का प्रतिशत कम हुआ है.’
ये भी पढ़ें- त्रिकोणीय होने से दिलचस्प हुआ गुजरात चुनाव, पाटीदारों के हाथ में है सत्ता की चाबी
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें 833 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में किस्मत आज़मा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (घाटलोदिया से), पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (विरमगाम से) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण से) शामिल हैं.
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. दूसरे चरण की 93 सीट उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हैं, जिनमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर शामिल हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जो राज्य 26,409 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Election commission, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 19:19 IST