कोरोना वायरस अपडेटः 24 घंटे में मिले 19406 संक्रमित संक्रमण दर 5 फीसदी के करीब
कोरोना वायरस अपडेटः 24 घंटे में मिले 19406 संक्रमित संक्रमण दर 5 फीसदी के करीब
Covid-19 Update: देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 34 हजार 793 है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96 फीसदी है. अभी तक 4 करोड़ 34 लाख 65 हजार 552 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,406 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 19,928 लोग कोरोना से ठीक हो गए. देश में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 34 हजार 793 है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96 फीसदी है. देश में अभी तक कोरोना से 4 करोड़ 34 लाख 65 हजार 552 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 26 हजार 649 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,419 नए मामले सामने आए. पिछले छह माह में संक्रमितों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 12.95 फीसदी हो गई है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सामने आए नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,64,793 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,327 पर पहुंच गई. बीते गुरुवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,07,588 हो गई थी. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,35,364 थी.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CoronavirusFIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 09:36 IST