श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली पुलिस को अभी तक नहीं मिली मृतिका के शव की डीएनए रिपोर्ट मामले की जांच जारी

Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस को मृतिका श्रद्धा वॉलकर के शव की डीएनए रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) जोन-2 सागर प्रीत हूडा ने कहा कि अभी तक हमें पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट नहीं मिली है. इससे पहले पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की थी कि हत्याकांड के आरोपी आफताब का पोलीग्राफ टेस्ट 25 नवंबर को नहीं हो सका.

श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली पुलिस को अभी तक नहीं मिली मृतिका के शव की डीएनए रिपोर्ट मामले की जांच जारी
हाइलाइट्सनई दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के शव की डीएनए रिपोर्ट का इंतजारआरोपी आफताब पूनावाला का भी नहीं हो सका पोलीग्राफ टेस्टमृतिका के पिता विकास वॉलकर का पुलिस ने लिया डीएनए सैंपल नई दिल्ली. ‘श्रद्धा मर्डर केस’ में दिल्ली पुलिस को मृतिका की डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) जोन-2 सागर प्रीत हूडा ने कहा कि अभी तक हमें पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट नहीं मिली है. इससे पहले पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की थी कि हत्याकांड के आरोपी आफताब का पोलीग्राफ टेस्ट 25 नवंबर को नहीं हो सका. टेस्ट के बारे में बात करने पर स्पेशल पुलिस कमिश्नर हूडा ने बताया कि आरोपी आफताब का महरौली पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 659/22 है. उसका आईपीसी की धार 365/302/201 के तहत होने वाला पोलीग्राफ टेस्ट नहीं हो सका. बता दें, श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को मृतिका के पिता विकास वॉलकर का डीएनए सैंपल लिया था. पुलिस इस डीएनए को जंगल में मिले शरीर के हिस्सों के डीएनए से मिलाएगी. शुरुआती जांच में मिली थी यह सफलता केस की शुरुआत में पुलिस ने उन शरीर के 12 संदिग्ध हिस्सों को बरामद कर लिया था, जिन्हें आरोपी आफताब ने जगह-जगह फेंका था. इसके बाद पुलिस आरोपी को जंगल में ले गई थी और शरीर के बाकी हिस्से बरामद किए थे. दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया था कि जांच के दौरान आफताब पूनावाला के छतरपुर स्थित घर के किचन से खून के धब्बे मिले थे. इसके बाद पुलिस ने ब्लड सैंपल को भी जांच के लिए भेज दिया था. ताकि, यह पता लगाया जा सके कि खून किसका है. 6 महीने पुराना है हत्याकांड गौरतलब है कि श्रद्धा हत्याकांड 6 महीने पुराना है. पुलिस इस केस को तब सुलझा सकी, जब श्रद्धा के पिता ने पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उनकी शिकायत पर 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया. आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग वेबसाइट पर हुई थी और उसके बाद दोनों दिल्ली के छतरपुर में किराए के फ्लैट में रहने लगे. कैमिकल के इस्तेमाल से धोए खून के धब्बे दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा की हत्या 18 मई को कर दी थी. उसके बाद वह उसके शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा. आफताब ने ह्यूमन एनाटॉमो पढ़ रखी थी. इससे उसे श्रद्धा का शव काटने में मदद मिली. दूसरी ओर, उसने कैमिकल का इस्तेमाल कर जमीन और कपड़ों से खून को साफ कर लिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: National News, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 15:57 IST