हाइलाइट्समल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये शब्द असंसदीय नहीं और जो नहीं थे उन शब्दों का इस्तेमाल करेंगे.कांग्रेस मीडिया विभाग के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस इन शब्दों का इस्तेमाल करेगी.
नई दिल्ली. संसद में इस्तेमाल होने वाले असंसदीय शब्दों की नई लिस्ट को विपक्ष असंसदीय मानने को तैयार नहीं है और मानसून सत्र में इन शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस के सांसदों की तरफ से दोनों सदनों में किया जाएगा. राज्यसभा में विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये शब्द असंसदीय नहीं हैं और जो असंसदीय नहीं थे उन शब्दों का इस्तेमाल करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बीजेपी ने पहले इन शब्दों का इस्तेमाल किया है तो हम क्यों नहीं करेंगे”. कांग्रेस मीडिया विभाग के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस इन शब्दों का इस्तेमाल करेगी.
लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी नये बुकलेट में जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर, स्नूपगेट, ‘ashamed’, ‘abused, ‘betrayed’, ‘corrupt’, ‘drama’, ‘hypocrisy’, ‘incompetent’ जैसे शब्दों को असंसदीय करार दिया गया है और अगर संसद की कार्यवाही के दौरान संसद में कोई सदस्य इन शब्दों का इस्तेमाल करता है तो ऐसे शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाएगा. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार की सच्चाई दिखाने के लिए विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी शब्द अब ‘असंसदीय’ माने जाएंगे. अब आगे क्या विषगुरु?’ कांग्रेस ने ‘जुमलाजीवी’ और कई अन्य शब्दों को ‘असंसदीय अभिव्यक्ति’ की श्रेणी में रखे जाने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की सच्चाई दिखाने के लिए विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी शब्द अब ‘असंसदीय’ माने जाएंगे.
दरअसल, लोकसभा सचिवालय ने ‘‘ असंसदीय शब्द 2021 ’’ शीर्षक के तहत ऐसे शब्दों एवं वाक्यों का नया संकलन तैयार किया है जिन्हें ‘असंसदीय अभिव्यक्ति’ की श्रेणी में रखा गया है. संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले, सदस्यों के उपयोग के लिये जारी किये गए इस संकलन में ऐसे शब्द या वाक्यों को शामिल किया गया है जिन्हें लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों के विधानमंडलों में वर्ष 2021 में असंसदीय घोषित किया गया था. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Jairam ramesh, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 13:25 IST