सरकार की उड़ान योजना तहत हर साल औसतन 200 नए रूटों पर फ्लाइट चलाने की तैयारी जानें पूरी योजना

केन्‍द्र सरकार आम आदमी को हवाई सफर कराने के लिए अगले तीन वर्ष कुल 1000 रूटों पर फ्लाइट का संचालन करेगी. नए रूटों पर फ्लाइट आरसीएस-उड़ान योजना के तहत चलाई जाएंगी. साथ ही एयरपोर्ट की संख्‍या बढ़ाने का भी लक्ष्‍य रखा गया है. मौजूदा समय 141 एयरपोर्ट से उड़ान भरी जा रही है. एयरपोर्ट की संख्‍या बढ़ाकर 220 करने की लक्ष्‍य भी रखा गया है. यह घोषणा हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने की है.

सरकार की उड़ान योजना तहत हर साल औसतन 200 नए रूटों पर फ्लाइट चलाने की तैयारी जानें पूरी योजना
नई दिल्‍ली. केन्‍द्र सरकार आम आदमी को हवाई सफर कराने के लिए अगले तीन साल तक औसतन प्रति वर्ष 200 के करीब नए रूटों पर फ्लाइट का संचालन करेगी. नए रूटों पर फ्लाइट आरसीएस-उड़ान योजना (RCS UDAN scheme) के तहत चलाई जाएंगी. इस तरह वर्ष 2025 तक कुल 1000 रूटों पर उड़ान के तहत फ्लाइट चलाने की तैयारी है. यह घोषणा हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Civil Aviation Minister news Jyotiraditya Scindia) ने की है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) के अनुसार देश में मौजूदा समय 423 रूटों पर उड़ान योजना के तहत फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. इस संख्‍या को बढ़ाकर 1000 करने का लक्ष्‍य रखा गया है. इस तरह अगले तीन वर्षों में करीब 577 नए रूटों पर फ्लाइट चलाने की तेयारी है. यानी 200 के आसपास प्रत्‍येक वर्ष अगले तीन वर्ष तक नए रूट पर फ्लाइट चलेंगी. देश में एयरपोर्ट की संख्‍या बढ़ाने का भी लक्ष्‍य रखा गया है. मौजूदा समय 141 एयरपोर्ट से उड़ान भरी जा रही है. एयरपोर्ट की संख्‍या बढ़ाकर 220 करने की लक्ष्‍य भी रखा गया है. यानी औसतन 25 से 30 नए एयरपोर्ट प्रत्‍येक वर्ष बनाने की तैयारी है. उड़ान योजना पर एक नजर उड़ान योजना पांच चरणों में शुरू की जा चुकी है. उड़ान एक के तहत 56 रूट पर, उड़ान 2 के तहत 142 रूट पर, उड़ान तीन के तहत 159 रूट पर, उड़ान 4 के तहत 46 रूट पर और उड़ान 4.1 के तहत 22 नए रूटों पर फ्लाइट शुरू की जा चुकी है. उड़ान योजना के तहत 30 जून तक 196128 फ्लाइट्स का संचालन हो चुका है और 1.02 करोड़ लोग सफर कर चुके हैं. इस योजना में 11 ऑपरेटर्स शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Civil aviation, Civil aviation sector, Ministry of civil aviationFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 13:12 IST