बारिश नहीं तबाही है बोकारो में 13 साल पहले बना पुल ध्वस्त एक आदमी बह गया

Jharkhand news: झारखंड में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है. इसी क्रम में बोकारो में गोमिया प्रखंड के ढेंढे और डुमरी के गांवों को जोड़ने वाली पुल का दो स्पेन ध्वस्त हो गया है. इसमें एक ग्रामीण के भी बह गया है. बता दें कि छिलका पुल के पास बोकारो नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है.

बारिश नहीं तबाही है बोकारो में 13 साल पहले बना पुल ध्वस्त एक आदमी बह गया
हाइलाइट्स बोकारो नदी पर 13 वर्ष पूर्व बना पुल ध्वस्त, होसिर पश्चिमी पंचायत को जोड़ने वाले था पुल. पुल का एक कॉलम सहित दो स्पेन हुआ ध्वस्त,पुल बहने की घटना में एक के बहने की सूचना. मृत्युंजय कुमार/बोकारो. झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बोकारो नदी पूरे उफान पर है. यहां एक बड़ी घटना हो गई है. पानी का स्तर ऊपर होने और तेज बहाव के कारण ग्राम पंचायत होसिर पश्चिमी के ढेंढे और सियारी पंचायत के ग्राम डुमरी सहित दर्जनों गांव टोलों को जोड़ने वाले पुल का एक कॉलम सहित दो स्पेन ध्वस्त हो गए हैं. इस घटना में एक ग्रामीण बह गए हैं. बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण पुल के ऊपर से होकर गुजर कर दूसरी ओर खेत जा रहे थे. इसका नाम भंवरीलाल प्रजापति(50) बताया जा रहा है. बताया जाता है कि यह पुल दर्जनों गांवों के लिए खासकर उग्रवाद प्रभावित पिछड़े गांवों के लिए लाइफलाइन से कम नहीं था. इस पुल का निर्माण करीब 13 वर्ष पूर्व हुआ था. बहरहाल, घटनास्थल पर बारिश के बीच हजारों लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. दूसरी खबर के मुताबिक, गोमिया और होसिर के बीच बोकारो नदी पर छिलका पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. इससे आवागमन ठप हो गया है. हजारों लोग फंसे हुए हैं. यह मार्ग बोकारो से हजारीबाग के बीच का अहम मार्ग है. बोकारो डीसी विजया याधव ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाने का निर्देश दिया है और पूरे मामले की जांच करने की भी बात कही है. बता दें कि यह पुल काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए भी ठोस कदम उठाने की बात कही है. गौरतलब है कि बोकारो जिले में शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश के कारण इस तरह की घटना देखने को मिली है. Tags: Bokaro news, Bridge Collapse, Bridge Construction, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed