48 लड़के 12 लड़कियांपुलिस को देखकर सबके उड़ गए सबके होश सभी गिरफ्तार

Haryana Police Raid: हरियाणा के पंचकूला की पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है और एक अवैध कसीनो में जुआ खेलते हुए 60 युवक-युवतियों को गिरफ्तार है. इनसे लाखों रुपये कैश बरामद हुआ है.

48 लड़के 12 लड़कियांपुलिस को देखकर सबके उड़ गए सबके होश सभी गिरफ्तार
पंचकूला. हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने कालका में देर रात को एक कैफे में रेड डाली. इस दौरान मौके पर पुलिस को जो कुछ मिला, वो हैरान करने वाला था. पुलिस ने यहां पर जुआ और शराब और पार्टी करने के मामले में 60 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. इसमें 12 लड़कियां भी शामिल है. पुलिस ने मौके से 3 लाख 69 हजार रुपये कैश और 20  अवैध शराब की बोतलें बरामद की है और 21 गाड़ियां भी कब्जे में ली है. पुलिस की रेड से मौके पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. पंचकूला के एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि क्राइम ब्रांच-26 डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीमों ने जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने “दि डिवाइन्स वन्स इन नेचर  कैफे”  के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मौके से कारों को भी सीज कर दिया है. दरअसल, पंचकूला पुलिस को देर रात अवैध रूप से जुआ खेलने  की सूचना मिली थी. इस पर क्राइम ब्रांच 26, डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्लान बनाया और रेड डाली. एसीपी क्राइम अरविंद कंबोई ने बताया कि कैफे में अवैध रूप से जुआ और शराब परोसी जा रही थी. हरियाणा के कालका में एक कैफे पर रेड. एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज ने कि मौके से 60 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे तीन लाख 69 हजार रुपये कैश और अवैध शराब बरामद की गई है. एसीपी क्राइम ने बताया कि मौके से 21 गाड़ियां भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की गई है. पुलिस को इस मामले में अवैध रूप से चलाए जा रहे कैफे के मालिक और मैनेजर की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी अभी फरार हैं और जल्दी पुलिस की ओर से इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Tags: Haryana crime news, Night LifeFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 08:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed