इस राज्य में बच्चों को मिली राहत बदला स्कूलों का समय मौसम देखकर लिया फैसला
इस राज्य में बच्चों को मिली राहत बदला स्कूलों का समय मौसम देखकर लिया फैसला
School Timings: मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है. मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी काफी राहत मिलेगी. एमपी स्कूल टाइमिंग बदलने पर भी ठंड से बचाव करने के उपायों पर फोकस करना चाहिए.
नई दिल्ली (MP School Timings Changed). उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत ज्यादातर राज्यों में ठंड बढ़ गई है. पारा गिरने के साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इस स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूल टाइमिंग में बदलाव करके बच्चों को राहत देने की कोशिश की गई है. इससे उन्हें सुबह की ठंड से बचाया जा सकेगा. कई राज्यों में अभी सिर्फ किंडरगार्टन वालों का समय बदला गया है.
दिसंबर की शुरुआत ठंडी हवाओं के साथ हुई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ दिल्ली में हल्की बारिश की वजह से अन्य राज्यों में भी पारा गिर गया है. मौसम विभाग ने इस स्थिति में बच्चों और बड़ों, सभी को ठंड से बचाव की सलाह दी है. इसी वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है (Madhya Pradesh Weather). आप भी अपने स्कूल में बदले हुए समय की जानकारी लेकर ही दिन की तैयारी करें.
Mandsaur School Timings: मंदसौर में 9 बजे खुलेगा स्कूल
मध्य प्रदेश में शीत लहर अलर्ट के चलते मंदसौर के स्कूलों का समय बदल दिया गया है (Mandsaur Temperature). मध्य प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय प्राथमिक ओर माध्यमिक विद्यालय की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी. मंदसौर की कलेक्टर अदिति गर्ग ने शीत लहर को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी किए हैं कि समस्त शासकीय/ अशासकीय स्कूलों की प्राथमिक और माध्यमिक क्लासेस सुबह 9:00 बजे संचालित होंगी.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चों की मौज, ठंड के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग
Sidhi School Timings: सीधी के स्कूलों में भी बदला समय
बढ़ती ठंड और ठिठुरन को देखते हुए सीधी जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. मध्य प्रदेश के इस जिले के सभी स्कूलों में सुबह की शिफ्ट में लगने वाली क्लासेस अब सुबह 9 बजे से लगेंगी. सीधी में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे से 3 बजे तक चलेंगे. सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इसके संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिए हैं. वहीं, सीनियर क्लासेस के लिए अभी भी समय पुराना वाला ही रहेगा.
Shajapur School Timings: इन जिलों में भी बदला स्कूलों का समय
ठंड और शीतलहर के चलते शाजापुर और मंडला के स्कूल टाइमिंग्स को भी बदल दिया गया है (Mandla School Timings). कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शीतलहर को देखते हुए शाजापुर जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं. नर्सरी से 08वीं तक की क्लासेस अब सुबह 09 बजे के बाद ही संचालित होंगी. इसी तरह से मंडला में भी बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है. यहां सुबह लगने वाले स्कूल अब 9 बजे से 3 बजे तक चलेंगे.
मध्य प्रदेश के रीवा, इंदौर और भोपाल में भी मौसम में बदलाव को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है (Bhopal School Timings).
यह भी पढ़ें- दिन में चराई बकरी, रात में की पढ़ाई, पिता के फैसले ने बदली नीट टॉपर की जिंदगी
Tags: Cold wave, Madhya pradesh, Mp news, MP weather, School newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed