राजस्थान में फिर मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा झाड़ियों में मिली जिलेटिन की 500 छड़ें

Conspiracy to terrorize Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा मिला है. इस बार यह विस्फोटक आसपुर थाना इलाके में सोम नदी के किनारे झाड़ियों में मिला है. विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं.

राजस्थान में फिर मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा झाड़ियों में मिली जिलेटिन की 500 छड़ें
हाइलाइट्सआसपुर में सोम नदी के किनारे मिला विस्फोटकसुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन पांच अलग-अलग जगह बिखरे हुए थे विस्फोटक के पैकेट डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन विस्फोटक सामग्री का जखीरा (Explosive consignmen) मिला है. विस्फोटक सामग्री का यह जखीरा भी आसपुर थाना इलाके में सोम नदी के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला है. यहां 27 पैकेट से 500 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें (Gelatin Sticks) भरी हुई थी. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर तत्काल आसपुर पुलिस समेत सेंट्रल आईबी और इंटेलिजेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को सोम नदी में विस्फोटक सामग्री से भरे कार्टन पड़े मिले थे. पुलिस उपाधीक्षक कमल कुमार ने बताया कि इस बार विस्फोटक सामग्री गड़ानाथजी गांव के पास भबराना पुल के नीचे मिली है. ये झाड़ियों में फेंका हुआ था. यहां पड़े मिले 27 पैकेट्स में जिलेटिन की 500 से ज्यादा छड़ें (डेटोनेटर) भरी हुई थी. मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियां भी विस्फोटक देखकर चौंक गई. ये 27 पैकेट 5 अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले हैं. पुलिस और इंटेलिजेंस की टीमें अब भी नदी और उसके आसपास के इलाको में छानबीन कर रही है. इसके साथ ही ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की इतना भारी विस्फोटक आया कहां से है और इसे किन ठिकानों पर स्टोर करके रखा हुआ है. लगातार दूसरे दिन विस्फोटक मिलने से पुलिस हैरान-परेशान उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सोम नदी के पेटे में 186 किलो विस्फोटक मिला था. यह विस्फोटक कई कार्टन में भरा हुआ था. बाद में पुलिस उसे सात कट्टों में भरकर थाने ले गई थी. इस मामले की जांच में सामने आया था उसे धौलपुर की आरईसीएल फैक्ट्री से बनाकर अजमेर के लिए भेजा गया था. पुलिस इस अभी मामले की पड़ताल में लगी ही थी कि बुधवार को लगातार दूसरे दिन विस्फोटक मिलने से वह हैरान परेशान हो गई है. आपके शहर से (डूंगरपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब डूंगरपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर राजस्थान: डूंगरपुर में मिला विस्फोटक RECLफैक्ट्री से अजमेर भेजा गया था, जांच में हुआ बड़ा खुलासा Free auto service: काम की खबर...इस शहर में छात्रों को मिलती है फ्री ऑटो सर्विस, कहीं आप तो नहीं जा रहे? चार दोस्तों की अनूठी मुहिम: इंडियन सारस को बचाने के लिए किसानों को चावल-गेहूं के बदले देते हैं रुपए Sardarshahar By-election2022: BJP प्रत्याशी Ashok Pincha किया अपना नामांकन | Latest Hindi News Rajasthan Congress Crisis: Ajay Maken ने Rajasthan के प्रभारी पद से दिया इस्तीफा |Latest Hindi News Bhilwara News | जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर बच्चों की अदला-बदली का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा Jaipur News | जोबनेर गांव में फ्रांस कलाकार ने की लाइव वाॅल आर्ट पेटिंग | Wall Art Painting CM Gehlot ने Rajasthan University में क्या किया बड़ा ऐलान | Hindi News | Rajasthan News Barmer: जब कंटीली झाड़ियों वाले श्मशान में उतर आई 200 महिलाओं की फौज और फिर... Best Desi Ghee: इस देसी घी की शुद्धता ऐसी कि हर दिन 200 टन भी पड़ जाता है कम Sawai Madhopur News | फूल मोहम्मद हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, 89 आरोपियों में 30 को माना दोषी राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब डूंगरपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर 12 नवंबर को रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश हुई थी इससे पहले 12 नवंबर को डूंगरपुर से सटे उदयपुर जिले में अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक पर केवड़ा की नाल के पास ओढ़ा पुल को विस्फोट से उड़ाने की साजिश हुई थी. उसके बाद लगातार दो दिन से विस्फोटक मिलने से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई हैं. मंगलवार को मिले विस्फोटक के बाद सेंट्रल आईबी, स्टेट आईबी के साथ ही कई इंटेलिजेंस टीमें बुधवार को आसपुर में मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान टीमें भबराना पुलिया के नीचे पहुंची तो नदी के किनारे पर ही झाड़ियों में फिर से विस्फोटक मिला. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 16:28 IST