जब सत्यपाल मलिक की बेबाक आवाज ने नीतीश सरकार को कर दिया था असहज!
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दिल्ली के RML अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे मलिक बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे. बिहार में उनके कार्यकाल की एक दिलचस्प कहानी मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड से जुड़ी है जिसने नीतीश सरकार को असहज कर दिया था.
