राजस्थान में गलत खून चढ़ाने से गर्भवती महिला की मौत 2 प्रसूताओं की हालत नाजुक

Sikar News : नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला के गलत चढ़ा दिया गया. इससे महिला की मौत हो गई. वहीं दो प्रसूताओं की हालत गंभीर बनी हुई है. उनको जयपुर रेफर किया गया है. गर्भवती महिला की मौत से प्रशासन में हड़कप मच गया.

राजस्थान में गलत खून चढ़ाने से गर्भवती महिला की मौत 2 प्रसूताओं की हालत नाजुक
संदीप हुड्डा. सीकर. सीकर से सटे नीमकाथाना जिले में खून चढ़ाने के बाद तीन महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद उनमें से एक गर्भवती महिला की रविवार रात को मौत हो गई. इससे चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ ने रात को ही जांच टीम गठित कर दी. इसके साथ ही जिस निजी ब्लड बैंक से खून लिया गया था उस पर भी कार्रवाई की गई. दो अन्य महिलाओं का इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। उनकी भी तबीयत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक नीमकाथाना के बिहारीपुर गांव की रहने वाली प्रसूता मैना देवी पत्नी मनोज कुमार की ब्लड रिएक्शन के कारण मौत हो गई. मैना देवी के पहली डिलीवरी होने वाली थी. इस पर उसे नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैना देवी के इलाज के दौरान खून की कमी होने पर उसे 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी. जिला अस्पताल में ‘ए’ पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं होने पर परिजनों को ब्लड की व्यवस्था करने को कहा गया. महिला की जयपुर में इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने नीमकाथाना के सीता ब्लड बैंक से ‘ए’ पॉजिटिव ब्लड की 2 यूनिट लेकर चिकित्सालय में जमा करवाई. इनमें से एक यूनिट चढ़ाते समय ही मैना देवी को उल्टियां और दस्त होने लगे. कुछ देर में सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में उपचार के दौरान मैना देवी की मौत हो गई. जिला अस्पताल में भर्ती 2 अन्य प्रसूता गीता देवी और मधु देवी को भी ब्लड की कमी होने पर सीता ब्लड बैंक से ब्लड लाकर जिला अस्पताल में चढ़ाया गया था. देर रात को ही अधिकारी पहुंच गए ब्लड बैंक उन दोनों प्रसूताओं को भी उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया था. उन दोनों की हालत भी नाजुक बनी हुई है. मैना देवी की मौत का समाचार आते ही जिला अस्पताल का प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया गया. रात में ही जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कमल सिंह शेखावत और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ सीता ब्लड बैंक पहुंच गए. ब्लड बैंक के कागजात किए जब्त उन्होंने ब्लड बैंक में रखे ब्लड की डिटेल चेक की. गत दिनों में जिन भी मरीजों को ब्लड दिया गया था उनकी जानकारी भी जमा की गई ताकि उन मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके. आवश्यक कागजात जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सीता ब्लड बैंक के संचालकों का कहना है की जिस बैच के ब्लड के रिएक्शन का समाचार मिला था वह बैच ही अलग रखवा दिया गया है. Tags: Crime News, Rajasthan news, Sikar newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 08:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed