क्या CBSE टॉपर लिस्ट जारी की जाएगी बोर्ड रिजल्ट पर जानिए सबसे बड़ा अपडेट

CBSE Board Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने वाला है. इसके साथ ही देशभर के 39 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. फिलहाल मीडिया के पास विदेशी स्टूडेंट्स का डेटा नहीं है लेकिन आपको बता दें कि विभिन्न देशों में रहने वाले एनआरआई स्टूडेंट्स ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी.

क्या CBSE टॉपर लिस्ट जारी की जाएगी बोर्ड रिजल्ट पर जानिए सबसे बड़ा अपडेट
नई दिल्ली (CBSE Board Result 2024 Date). इस साल भारत के 39 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-अप्रैल के बीच में हुई थी. उसके बाद से ही स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी होने वाला है. सीबीएसई बोर्ड के नतीजे चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर नजर बनाकर रखें. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित करने के लिए तैयार है (CBSE Board 10th, 12th Result 2024). कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है और रिजल्ट भी तैयार हो गया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 से पहले आगे के शेड्यूल की जानकारी दे दी है. सीबीएसई बोर्ड पुनर्मूल्यांकन, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख जैसी कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर चुका है. जानिए सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा. CBSE Board Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा? सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नतीजे 20 मई, 2024 के बाद कभी भी जारी किए जा सकते हैं (CBSE Board Result Date). वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट छापी गई है कि बोर्ड रिजल्ट 20 मई से पहले भी घोषित किए जा सकते हैं. इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स पर नजर बनाकर रखें. साथ ही अपने स्कूल प्रिंसिपल से डिजिलॉकर एक्सेस कोड भी मांग लें. CBSE Board Topper List: क्या सीबीएसई टॉपर लिस्ट जारी की जाएगी? केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल रिजल्ट प्रणाली में बदलाव किया है. सीबीएसई बोर्ड टॉपर लिस्ट नहीं जारी की जाएगी. दरअसल, सीबीएसई टॉपर लिस्ट में अपना नाम न देखकर कई स्टूडेंट्स अवसाद का शिकार हो जाते हैं. कई अभिभावक भी अपने बच्चों पर टॉपर लिस्ट में शामिल होने का अतिरिक्त दबाव बनाते हैं. इसलिए बोर्ड ने इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं टॉपर लिस्ट नहीं जारी करने का बड़ा फैसला किया है. हरियाणा बोर्ड ने भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं की थी. ये भी पढ़ें: आप भी खोल सकते हैं CBSE बोर्ड का स्कूल, बस माननी होंगी ये जरूरी शर्तें जांच के साये में है नीट यूजी परीक्षा, कब आएगी आंसर की? देखें लेटेस्ट अपडेट Tags: Cbse, Cbse board, CBSE board results, Cbse newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 08:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed