ठगी का अनोखा तरीका अपराधी ने फोन करके कही ये बात पुलिस भी रह गई दंग
ठगी का अनोखा तरीका अपराधी ने फोन करके कही ये बात पुलिस भी रह गई दंग
Ayodhya Latest News : अयोध्या से ठगी का अनोखा तरीके का मामला सामने आया है. साइबर अपराधी ने फोन करते हुए खुद को पुलिस अफसर बताया और पीड़ित से कहा कि यदि चोरी गया सामान चाहिए तो 4 हजार रुपए गूगल पे कर दो. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
अयोध्या. नए आपराधिक कानून लागू होने के पहले दिन ही अयोध्या में साइबर अपराधियों का नया कारनामा सामने आया है. पीड़ित अमरनाथ यादव को फोन करते हुए कहा गया कि तुम्हारा चोरी हुआ सामान बरामद हो गया है. अब फोन मत काटना, इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं. सीओ साहब के खाते में 4 हजार रुपए भेजो. साइबर अपराधियों ने उस पर दबाव बनाते हुए तुरंत रकम ट्रांसफर करने को कहा. हालांकि पीड़ित तुरंत थाने पहुंचा और उसने फोन पर की गई डिमांड के बारे में जानकारी दी. उसकी बातें सुनकर पुलिस हैरान रह गई.
दरअसल, अमरनाथ यादव ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद उसे फोन आया और आवाज आई कि मैं एसपी कार्यालय से बोल रहा हूं. अभी तुरंत सीओ साहब के अकाउंट में 4 हजार रुपए का गूगल पे कर दो. तुम्हारा जो सामान चोरी हुआ था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. और सुनो अभी फोन मत काटना, इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं. कप्तान साहब भी यहीं सीओ साहब के साथ बैठे हुए हैं. 4 हजार रुपए गूगल पे करो. यह फोन 9119805811 से आया था. अब पुलिस ने इस नंबर को लेकर जांच शुरू कर दी है.
फोन पर गूगल पे नहीं है तो फिर रिचार्ज वाले की दुकान से रकम भेजो
दरअसल, मवई थाने के नवरोजपुर गांव में अमरनाथ यादव के घर में 26 जून की रात 25000 रुपए नकद व जेवर की चोरी हो गई थी; जिस पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अमरनाथ यादव ने बताया कि साइबर ठग की उसे जानकारी नहीं थी. उसने फोन करने वाले को बताया कि वह तो छोटा फोन इस्तेमाल करता है और उसमें गूगल पे नहीं है. इस पर ठग ने कहा कि तुरंत फोन रिचार्ज करने वाले के पास जाओ और वहां से गूगल पे करो.
खुद को बताया था एसआई, ऑनलाइन डायरी अपडेट करने के लिए मांगी थी रकम
अमरनाथ यादव ने बताया कि साइबर ठग ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताते हुए कहा था कि अभी तुरंत 4 हजार रुपए गूगल पे कर दो और फिर कल एसपी आफिस आकर सामान ले लेना.
Tags: Ayodhya crime news, Ayodhya latest news, Cyber Attack, Cyber Crime News, Cyber police, Cyber thugs, Shocking newsFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 23:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed