अंबेडकरनगर में NIA की छापेमारी UAPA के आरोपी को लेकर चली गई टीम
अंबेडकरनगर में NIA की छापेमारी UAPA के आरोपी को लेकर चली गई टीम
Ambedkarnagar News: अंबडेकरनगर जिले में एनआईए की टीम ने छापेमारी कर यूएपीए के आरोपी लालचंद के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. लालचंद पर हैदराबाद में यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज है.
हाइलाइट्स अंबेडकरनगर में एनआईए ने की छापेमारी. यूएपीए के आरोपी को साथ ले गई टीम.
अंबेडकरनगरः उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के दरवेश पुर गांव में लालचंद्र के घर केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम ने छापेमारी की. लालचंद पर UAPA और देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है. घंटों तक चले सर्च अभियान के बाद लालचंद को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद में लालचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. एनआईए ने 2023 में मुकदमा संख्या RC 02 /2023 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. लालचंद के खिलाफ देश के खिलाफ साजिश रचने UAPA जैसे कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. लालचंद कर्नाटक में बंदरगाह पर काम कर रहा था.
आरोपी लालचंद के विरुद्ध हैदराबाद में आतंकवाद निरोधक अधिनियम और देश के खिलाफ साजिश रचने में शामिल होने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा 2023 में ही दर्ज है. मामला अलीगंज क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले लालचंद के पिता मुन्नीलाल घर चला आया था. इसके बाद लालचंद की तलाश में बुधवार की सुबह ही एनआईए की टीम उसके घर पहुंची. एनआईए का सर्च अभियान इतना गोपनीय था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी भनक तक नहीं लगी.
एनआईए ने सुबह करीब 6 बजे से दोपहर तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे तक आरोपी के घर पर छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने घर का सर्च अभियान चलाने के साथ ही बैंक खातों का डिटेल भी एकत्रित किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालचंद को विदेशी फंडिंग भी हुई है. लालचंद के खिलाफ 120बी, 121ए आफ आईपीसी 1860 ,U A (P) एक्ट 1967 , ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मुकदमा दर्ज है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालचंद की तलाश में आई एनआईए की टीम में चार सदस्य शामिल थे. इस टीम में लखनऊ और हैदराबाद के अधिकारी शामिल थे. एनआईए की टीम कई घंटे तक सर्च अभियान के बाद आरोपी को अपने साथ ले कर चली गई. जिले में एनआईए की छापेमारी काफी गोपनीय रही. पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताक्ष करने के बाद एनआईए लालचंद को लेकर अपने साथ गई. एनआईए की छापेमारी को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अनभिज्ञता जाहिर की.
Tags: Ambedkarnagar NewsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 07:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed