UP Weather: बारिश से सराबोर होंगे 35 जिले मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Heavy Rain In UP: उप्र के 35 जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों के साथ मुजफ्फरनगर, बिजनौर जिले शामिल हैं.

UP Weather: बारिश से सराबोर होंगे 35 जिले मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
लखनऊ. मॉनसून पूरे देश में अब करवट बदल रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. शनिवार को मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इतना ही नहीं इन 35 जिलों के लिए मौसम विभाग लखनऊ ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में उप्र के 35 जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों में औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर जैसे जिले शामिल हैं. इन 35 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग ने शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगले 24 घंटे में उप्र के 35 जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं. इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) इटावा जिले में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं अगले 24 घंटे में गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, पीलीभीत, श्रावस्ती, मऊ, बरेली, सुल्तानपुर जिले में भी तेज बारिश के आसार बन रहे हैं. कैसा रहेगा अगस्त के बचे हुए दिनों का तापमान? मौसम विभाग की मानें तो उप्र में बारिश का सिलसिला 27 अगस्त तक बताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह तक बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने अब तक दी हुई जानकारी में बताया कि 27 अगस्त के बाद उप्र में बारिश का सिलसिला थम जाएगा. तब तक बारिश के हिसाब से बादल, उमस और तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. हालांकि 27 अगस्त के बाद से मौसम में सुधार होगा. Tags: Lucknow latest news, UP news, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 11:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed