पुलिस चेकिंग में पकड़ाई बाइक 3 युवकों के पास जो मिला उससे फटी रह गईं आंखें

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवारों के पास से लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. ये शातिर चोर प्रयागराज की एक दुकान से 40 मोबाइल फोन चोरी करते हुए फरार हो गए थे. इसके बाद से पुलिस चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इन चोरों की लीलापुर थाना के बरदैत लोनी नदी पुल से गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस चेकिंग में पकड़ाई बाइक 3 युवकों के पास जो मिला उससे फटी रह गईं आंखें
प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ पुलिस ने रविवार को बताया कि शातिर चोरों के गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. प्रयागराज से चुराए लाखों के मोबाइल फोन प्रतापगढ़ पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने तीन शातिर चोरों के पास से 10 लाख की कीमत के 40 मोबाइल फोन, तीन तमंचा, चोरी की बाइक, 1700 रुपए नकदी बरामद किया है. तीनों शातिर चोरों ने 11 सितंबर की रात में प्रयागराज के मऊआइमा के मोबाइल शॉप पर चोरी की थी. लीलापुर थाना के बरदैत लोनी नदी पुल से पुलिस ने की पूरे गैंग की गिरफ्तारी की है. इनसे पूछताछ हो रही है, जिसमें अन्‍य मामले भी खुल सकते हैं. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. प्रतापगढ़ के लीलापुर से गिरफ्तार अनिरुद्ध तिवारी, सलमान, अब्दुल एक शातिर चोरों का गैग है. अनिरुद्ध प्रतापगढ़ के लालगंज का रहने वाला है जबकि सलमान और अब्दुल प्रयागराज के मऊआइमा का रहने वाले हैं. प्रतापगढ़ के देल्हूपुर में इनके मामा का घर है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई तथ्‍य सामने आएंगे और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. इसमें अन्‍य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है. मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर 40 फोन कर लिए थे चोरी 11 और 12 सितंबर की रात प्रयागराज के मऊआइमा बाजार में स्थित एक मोबाइल शॉप से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. यहां मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपए कीमत के स्मार्ट, ई फोन पर हाथ साफ कर लिया था. प्रतापगढ़ में चोरों का अंतरजनपदीय शातिर गैग मोबाइल फोन बेचने के फिराक में था लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए 10 लाख के 40 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. मंदिर के मुकुट चोरी करने के मामले में भी हो चुके हैं अरेस्‍ट वहीं चोरों का यह गैग 5 साल पहले पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के मंदिर में मुकुट की चोरी भी किए थे; जिसमें यह जेल गए थे. पुलिस ने गैंग के सभी चोरों को जेल भेज दिया है. चोर अनिरुद्ध और अब्दुल पर चोरी समेत कई धाराओं में 4 से अधिक मुकदमे भी पंजीकृत है, यह पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. Tags: Pratapgarh latest news, Pratapgarh news, Pratapgarh police, Shocking news, UP crime, Up crime newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 17:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed