बहू ने मौत को लगाया गले अगले दिन ससुर ने भी उठाया खौफनाक कदम

UP News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पहले बहू ने मौत को गले लगा लिया. इसके अगले दिन ससुर ने भी खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बहू ने मौत को लगाया गले अगले दिन ससुर ने भी उठाया खौफनाक कदम
चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में नवविवाहिता के फांसी लगाकर सुसाइड करने के बाद ससुर ने भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. बहू और ससुर की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. मामला सरधुआ थाना क्षेत्र के चांदी का है जहां गुरुवार शाम को शोभा देवी उर्फ उषा नाम की नव विवाहिता ने घर के एक कमरे में पंखे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. तभी शुक्रवार सुबह बहू के आत्महत्या करने की घटना से डर के मारे ससुर छेदीलाल ने भी घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया है. बहू और ससुर की मौत से परिजनों में मातम का माहौल छा गया है. वहीं मृतका नव विवाहिता शोभा उर्फ उषा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उन्होंने उषा की शादी के सालभर पहले राममूरत के साथ की थी. शादी के बाद से अक्सर उनसे दहेज की मांग किया करते थे. इसको लेकर उसका पति और ससुर उसके साथ मारपीट भी करते थे. परिजनों ने लगाया आरोप परिजनों का कहना है कि उषा ने फोन कर बताया भी था कि उसके पति और उसके ससुर दहेज के लिए परेशान कर रहे है. इसके बाद सुबह उसकी मौत की खबर मिली है. उन्हे आशंका है कि दहेज के लिए उनके बेटी की हत्या कर फांसी से लटकाया गया है. केस में फसने के डर से ससुर ने भी फांसी लगा लिया है. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि चांदी गांव में एक महिला के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. तभी मृतिका के ससुर के भी घर से कुछ दूरी पर एक वृक्ष से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है. ये भी पढ़ें: ‘SDM रिश्वतखोर हैं…’, मध्य प्रदेश के इस शहर में लगाए गए पोस्टर, लिखा- सौजन्य से प्रताड़ित जनमानस पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतिका के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. अभी बहू और ससुर के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है जिसकी अलग से जांच कराई जा रही है. Tags: Chitrakoot News, Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed