यहां शेर-भालू तो बूढ़े हो गए लेकिन आज भी दिल जीतने में हैं माहिर वजह है सेहत
यहां शेर-भालू तो बूढ़े हो गए लेकिन आज भी दिल जीतने में हैं माहिर वजह है सेहत
Kanpur Zoo: कानपुर प्राणी उद्यान में 12 वन्य जीव ऐसे हैं, जो अपनी औसत उम्र पर कर चुके हैं. उसके बावजूद कानपुर चिड़ियाघर के अफसर और डॉक्टरों की मेहनत की वजह से वह आज भी स्वस्थ हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान और फुर्ती अभी भी बरकरार बनी हुई है.
कानपुर /अखंड प्रताप सिंह: कानपुर प्राणी उद्यान प्रदेश का ऐसा इकलौता चिड़ियाघर है, जहां 10 से अधिक वन्य जीव ऐसे हैं जो अपनी औसत उम्र पूरी कर चुके हैं. इसके बावजूद स्वस्थ तरीके से यहां पर खास ख्याल की वजह से रह रहे हैं. इनका ख्याल कानपुर प्राणी उद्यान के अफसर रखते हैं. खाने पीने से लेकर स्वास्थ्य संबंधित सारी कार्यशैली को रोज नोट किया जाता है. इनका विशेष ख्याल रखा जाता है, ताकि वह देखने में जरूर उम्रदराज दिखे लेकिन उनका दिल बिल्कुल जवान रहे.
कानपुर प्राणी उद्यान में 12 वन्य जीव ऐसे हैं, जो अपनी औसत उम्र पर कर चुके हैं. उसके बावजूद कानपुर चिड़ियाघर के अफसर और डॉक्टरों की मेहनत की वजह से वह आज भी स्वस्थ हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान और फुर्ती अभी भी बरकरार बनी हुई है. अभी भी वह आने वाले दर्शकों का मन मोह लेते हैं. कानपुर प्राणी उद्यान में शेर, भालू, तेंदुआ, बाघ समेत कई और ऐसे वन्य जीव है, जो अपनी औसत उम्र पार कर चुके हैं.
बूढ़े होने के बाद भी है दिल जवान
कानपुर प्राणी उद्यान के उपनिदेशक और मुख्य चिकित्सक डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि कानपुर प्राणी उद्यान प्रदेश का ऐसा प्राणी उद्यान है, जहां सबसे अधिक उम्र दराज वन्यजीव रह रहे हैं. क्योंकि, यहां पर वन्य जीवों का विशेष ख्याल रखा जाता है. उनकी कार्य शैली को देखते हुए जो भी समस्याएं लगती हैं, उनको ठीक किया जाता है. उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जरूरी दवा दी जाती है. उनकी फिटनेस को बरकरार रखा जाता है. इसके साथ ही सभी वन्य जीवों का अलग डाइट चार्ट बनाया गया है, जो बेहद संतुलित है. विशेष कीपर भी उनकी देखरेख में लगाए गए.
Tags: Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 11:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed