ट्रेनों-स्‍टेशनों से गुम हुए मोबाइल यहां मिल रहे वापस घर भेजने की भी सुविधा

जीआरपी ने खोए हुए 70 मोबाइलों को बरामद किया है और मालिकों को ढूंढ़कर वापस किए जा रहे हैं. अगर आपका भी मोबाइल खोया है तो जीआरपी से संपर्क कर सकते हैं.

ट्रेनों-स्‍टेशनों से गुम हुए मोबाइल यहां मिल रहे वापस घर भेजने की भी सुविधा
नई दिल्‍ली. ट्रेनों में सफर के दौरान या रेलवे स्‍टेशनों पर चार्ज करते हुए लोग मोबाइल भूल जाते हैं. कई ऐसे भी मामले होते हैं, जिसमें सोते हुए यात्री का मोबाइल चोरी हो जाता है. ऐसे गुम हुए मोबाइल मालिकों के लिए अच्‍छी खबर है. जीआरपी ने खोए हुए 70 मोबाइलों को बरामद किया है और मालिकों को ढूंढ़कर वापस किए जा रहे हैं. अगर आपका भी मोबाइल खोया है तो जीआरपी से संपर्क कर सकते हैं. जीआरपीए चारबाग थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार के अनुसार गुम मोबाइलों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया गया. यात्रा के दौरान खोए मोबाइल के संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों और अन्‍य राज्‍यों से 70 टच स्‍क्रीन फोन बरामद हुए हैं. इनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये है. मोबाइल स्वामियों को जीआरपी थाना चारबाग बुलाकर उनसे आवश्यक पेपर लेकर खोए मोबाइल उनके सुपुर्द किए जा रहे हैं. कई ऐसे मोबाइल स्वामी हैं जो दूसरे राज्‍यों के हैं और किसी कारणवश आने में असमर्थ हैं, उनके घर पर मोबाइल सुपुर्द करने की व्‍यवस्‍था की जा रही है. चारबाग थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल गुजरात, मध्‍य प्रदेश, बिहार, छत्‍तीसढ़, झारखंड समेत कई राज्‍यों के हैं. दूर होने की वजह से इन राज्‍यों के मोबाइल स्‍वामी लेने नहीं आ पा रहे हैं. जीआरपी कर्मियों को उसके घर भेजकर वापस किया जाएगा. प्रयागराज जंक्शन में बिना कैश लो टिकट प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के अनरक्षित तथा आरक्षित टिकट काउंटर पर क्यूआर डिस्प्ले डिवाइस लगाई गयी है. इस सुविधा के शुरू होने से यात्री यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान कर रेलवे टिकट खरीद पाएंगे. प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर वर्ष 2024 में सभी स्टेशनों पर क्यूआर डिस्प्ले डिवाइस से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed