रायपुर से लखनऊ और भुवनेश्वर जाना हुआ आसान शुरू हुई नई फ्लाइट
रायपुर से लखनऊ और भुवनेश्वर जाना हुआ आसान शुरू हुई नई फ्लाइट
Raipur-Lucknow-Bhuvneshwar Flight: छत्तीसगढ़ के पैसेंजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि रायपुर से लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए नई फ्लाइट शुरू की गई है. इसका संचालन हफ्ते में एक दिन किया जाएगा.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रायपुर से भुवनेश्वर और लखनऊ के लिए नई फ्लाइट शुरू होने वाली है. मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9.45 बजे रायपुर पहुंचेगी. फिर यही फ्लाई 10.15 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएगी. फिर फ्लाइट भुवनेश्वर से दोपहर 12.37 बजे उड़ान भरेगी और रायपुर पहुंचेगी. फिर करीब 1 घंटे बाद लखनऊ के लिए रवाना होगी.
मिली जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट बुधवार को शुरू हुई थी. इसे गुरुवार को भी अच्छे पैसेंजर मिले. इसकी वजह से अब लखनऊ से अयोध्या आना जाना लोगों के लिए आसान हो जाएगा. बता दें कि 4 जून को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में मरम्मत के काम के कारण इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था.
शुरू होगी 9 सीटर फ्लाइट
मिली जानकारी के मुताबिक 6 जून को भुवनेश्वर के लिए 9 सीटर फ्लाइट शुरू की गई है. बताया जा रहा है कि रायपुर से चलने वाली यह पहली 9 सीट वाली फ्लाइट है. फ्लाइट हफ्ते में एक ही दिन गुरुवार को संचालित की जाएगी. फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 8.50 बजे टेकऑफ होकर 9.15 बजे उत्केला पहुंचेगी. यहां से 9.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1.40 बजे रायपुर पहुंची.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी मानसून की एंट्री, रायपुर, बिलासपुर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट
फ्लाइट सुबह 11 बजे रायपुर से उड़ान भरकर दोपहर 12.10 बजे उत्केला पहुंचेगी. 12.30 बजे उत्केला से उड़ान भरकर 1.45 बजे वापस भुवनेश्वर पहुंचेगी. फ्लाइट का रायपुर से उत्केला का किराया 2486 है.
Tags: Chhattisgarh news, Domestic flight, Lucknow Airport, Raipur newsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed