जमीन के भीतर छुपा था खतरनाक सांप जैसे ही पास गया शख्स लगा फुंफकारने फिर
एक शख्स ने जैसे ही मिट्टी हटाने की कोशिश की, अचानक सबसे खतरनाक सांप कोबरा फुंफकराते हुए बाहर निकल आया. जितनी तेजी से ये बाहर आया, उसे देख किसी की भी हालत खराब हो जाए.
पूंछ को पकड़े जाने से सांप और तेजी से अटैक की कोशिश करता है. ऐसा लगता है मानो वो संपेरे को डंस लेगा. लेकिन संपेरा ने सावधानी से कोबरा पर काबू पा लिया. यकीन मानिए जिस अंदाज में गेहुंअन सांप काटने की कोशिश करता है, उसे देखकर किसी की भी हालत खराब हो जाए. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जय कैलाश अग्रवाल नाम के शख्स ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
भारतीय कोबरा कितना खतरनाक?
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में पाए जाने वाले कोबरा को बेहद खतरनाक सांप माना जाता है, क्योंकि इसका जहर अत्यधिक विषैला होता है. हालांकि, किंग कोबरा बड़ा होता है, ऐसे में वो अपने शिकार में ज्यादा विष डालने की ताकत रखता है. ऐसे में दोनों सांप उतने ही ज्यादा खतरनाक होते हैं. इसके काटने के बाद बचने का बहुत कम समय मिलता है और सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed