ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं मच्छर कहीं आप तो नहीं मॉस्किटो मैग्नैट !
ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं मच्छर कहीं आप तो नहीं मॉस्किटो मैग्नैट !
Why Some People Are Mosquito Magnets: कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं, तो कई लोगों को मच्छर कम काटते हैं. क्या आप इसकी वजह जानते हैं? एक हालिया स्टडी में इसे लेकर ए बड़ा खुलासा हुआ है. इस बारे में जान लीजिए.
हाइलाइट्सशरीर में स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए केमिकल्स बनते हैं.इन केमिकल्स की वजह से मच्छर लोगों की तरफ अट्रैक्ट होते हैं.
Which Human Body Chemical Attract Mosquitoes: इस समय मच्छरों (Mosquito) का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. मच्छरों की वजह से डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है. वैसे तो मच्छर हर किसी को काटते हैं, लेकिन कुछ लोगों को मच्छर सबसे ज्यादा काटते हैं. ऐसे लोगों पर मच्छर चुंबक (Magnet) की तरह चिपक जाते हैं. अब सवाल उठता है कि क्या ऐसा हर किसी के साथ होता है या कुछ चुनिंदा लोगों को ही यह परेशानी झेलनी पड़ती है? इस सवाल का जवाब एक हालिया स्टडी में सामने आया है. इसमें बताया गया है कि आखिर क्यों कुछ लोग ‘मॉस्किटो मैग्नेट’ होते हैं.
नई रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि ह्यूमन बॉडी में बनने वाले कुछ केमिकल्स की स्मैल की वजह से मच्छर खिंचे चले आते हैं. यह ग्रीसी केमिकल्स तो सभी लोगों के शरीर में बनते हैं, लेकिन कुछ लोगों की बॉडी ये केमिकल्स ज्यादा प्रोड्यूस करती है और वह स्किन पर जमा हो जाते हैं. इन केमिकल्स का काम स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज करना होता है. यह एक प्रकार के एसिड होते हैं और इसकी स्मैल बॉडी से आने लगती है. इस स्मैल से मच्छर अट्रैक्ट होते हैं. न्यूयॉर्क की रॉकफेलर यूनिवर्सिटी के न्यूरोबायोलॉजिस्ट के अनुसार जिन लोगों में इन केमिकल्स का लेवल हाई होता है, उन्हें हर जगह सबसे ज्यादा मच्छर काटते हैं. ऐसे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
ऐसे लोगों को Dengue का खतरा ज्यादा?
इस रिसर्च के दौरान एडीज एजिप्टी मच्छर के जरिए भी एक्सपेरिमेंट किया गया था. यह मच्छर डेंगू, जीका और येलो फीवर समेत कई खतरनाक संक्रमण फैलाता है. वैसे तो इस रिसर्च में यह सामने आया है कि सभी तरह के मच्छर इन केमिकल्स वाले लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं, लेकिन डेंगू फैलाने वाला मच्छर ऐसे लोगों को ज्यादा काटता है यह कहना जल्दबाजी होगी. भविष्य में होने वाली रिसर्च में इस बात का पता लगाया जा सकेगा.
मच्छरों से होती हैं ये खतरनाक बीमारियां
मच्छरों के काटने से कई तरह के वायरल संक्रमण फैल जाते हैं. इनमें डेंगू और जीका वायरस शामिल हैं. इसके अलावा मलेरिया और अन्य कई बीमारियां मच्छरों की वजह से फैलती हैं. हर साल लाखों लोग मच्छरों से होने वाली बीमारियों की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोग मलेरिया और डेंगू से संक्रमित होते हैं. इसलिए मच्छरों से बचाव करना बेहद जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dengue, Health, Lifestyle, Malaria, Mosquitoes, Trending newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 12:51 IST