अब नहीं लगेगी Electric Vehicle में आग बन गए नए सेफ्टी नियम
अब नहीं लगेगी Electric Vehicle में आग बन गए नए सेफ्टी नियम
सरकार ने ईवी में आग के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर तैयार किए नए नियम, अप्रैल 2023 से होंगे लागू. कंपनियों ने यदि नहीं पास किया सेफ्टी टेस्ट तो नहीं मिलेगी सब्सिडी.
हाइलाइट्सकंपनियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम के अंदर ईवी की सेफ्टी टेस्टिंग करनी होगी. एडवांस कैमिकल सेल के लिए भी ये नई टेस्टिंग जरूरी होगी. व्हीकल में लगने वाले बैटरी सेल की 6 तरह की टेस्टिंग होगी.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जो सबसे बड़ा डर लोगों के मन में है वो है इसमें आग लगना. बैटरी पैक और वायरिंग में अचानक लगने वाली आग पर काबू पाना मुश्किल होता है और ये पूरी गाड़ी को तो जला कर खाक कर ही देता है साथ ही लोगों को भी हादसे का शिकार होना पड़ता है. लेकिन अब सरकार ने इसको लेकर सख्त रुख अपनाया है और हेवी इंडस्ट्री मंत्रालय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सेफ्टी टेस्ट की एक लिस्ट भी जारी की है.
अब किसी भी ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को केंद्र से सब्सिडी चाहिए तो उन्हें इस सेफ्टी टेस्ट को पास करना होगा. सेफ्टी टेस्ट के ये नियम अप्रैल 2023 से लागू कर दिए जाएंगे. मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें : हैरियर से पंच तक, नए अवतार में आ रही टाटा की 4 नई कारें,देखें पूरी लिस्ट
क्या हैं नियम ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम के अंदर ईवी की सेफ्टी टेस्टिंग करनी होगी. एडवांस कैमिकल सेल के लिए भी ये नई टेस्टिंग जरूरी होगी. व्हीकल में लगने वाले बैटरी सेल की 6 तरह की टेस्टिंग होगी. ये सभी टेस्ट न करवाने पर किसी भी कंपनी को पीएलआई का लाभ नहीं मिलेगा.
कैसे होगी टेस्टिंग
बैटरी सेल की टेस्टिंग में एल्टीट्यूड स्टिमुलेशन और टेंपरेचर साइकिलिंग होगी. इसमें चैंबर का टेंपरेचर बढ़ाकर ये देखा जाएगा कि लिथियम आयन सेल में रिएक्शन क्या हो रहा है. एल्टीट्यूड स्टीमुलेशन के दौरान ये टेस्ट किया जाएगा कि क्या सेल को दबाव या ज्यादा तापमान में रखने में इसमें आग लगती है या नहीं.
वहीं बैटरी पैक के 5 नए टेस्ट होंगे और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के 11 तरह के टेस्ट होंगे. बैटरी को ऊंचाई से गिराकर भी देखा जाएगा कि इंपेक्ट से कहीं इसमें आग तो नहीं लगती है. इसके साथ ही कई अन्य तकनीकी टेस्ट भी नए नियमों में शामिल हैं जो ईवी की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric vehicleFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 15:47 IST