EVM पर सवाल उठाने वालों पर चुनाव आयोग का तंज कहा- नतीजे उनके पक्ष में आते हैं तो पछताते हैं
EVM पर सवाल उठाने वालों पर चुनाव आयोग का तंज कहा- नतीजे उनके पक्ष में आते हैं तो पछताते हैं
कांग्रेस द्वारा पक्षपात का आरोप लगाने और लगातार ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से सवाल (EVM पर) उठाते रहे हैं परिणाम (आने) के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था क्योंकि मेरे पक्ष में नतीजा आया है.
हाइलाइट्समुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम पर सवाल उठाने वालों पर टिप्पणी की.गुरुवार को चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान कर दिया.गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर कुल 2 चरणों में मतदान होंगे.
अहमदाबाद. चुनाव आयोग द्वारा तारीख के ऐलान के बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा. 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और वहीं मतगणना 8 दिसंबर को होगी. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग ने अपने ऊपर लग रहे राजनीतिक आरोपों का भी जवाब दिया. कांग्रेस द्वारा पक्षपात का आरोप लगाने और लगातार ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से सवाल (EVM पर) उठाते रहे हैं परिणाम (आने) के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था क्योंकि मेरे पक्ष में नतीजा आया है.
एक्शन शब्दों से ज्यादा जोर से बोलता हैः मुख्य निर्वाचन आयुक्त
इसके अलावा कांग्रेस द्वारा आयोग पर लगाए गए पक्षपात के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि एक्शन शब्दों से ज्यादा जोर से बोलता है. उन्होंने कहा कि मैं आपको समझाने की कितनी भी कोशिश करता हूं. लेकिन हमारा काम और सही परिणाम ही महत्वपूर्ण होते हैं. चुनाव आयोग प्रमुख ने कहा कि परिणामों से साबित हुआ कि जो लोग आलोचना कर रहे थे हैं उन्हें आश्चर्यजनक परिणाम मिलते हैं.
गुजरात में दो चरणों में होगा विधानसभा का चुनाव
गुरुवार की दोपहर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि चुनावी तारीख की घोषणा से पूर्व कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर कटाक्ष किया था. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में तीन बंदरों की इमोजी का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘भारत का चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है. यह निष्पक्ष चुनाव कराती है.’
पिछले 6 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार हासिल की जीत
बता दें कि गुजरात में भाजपा पिछले 6 विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज करती हुई आ रही है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस को 77 सीटों पर विजय प्राप्त हुआ था. वहीं चुनावी नतीजे के बाद कांग्रेस के कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया, जिससे गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 111 हो गई. वहीं कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 62 पर पहुंच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Election commission, Gujarat assembly electionsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 15:37 IST